Advertisement

Yash 19: एनिमल की ट्रोलिंग से यश की फिल्म का निकला नाम, रॉकी भाई ने किया एलान

मुंबई: ‘केजीएफ’ और ‘केजीएफ 2’ के द्वारा बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने वाले है रॉकी भाई उर्फ अभिनेता यश सबसे चहेते पैन इंडिया सुपरस्टार बन गए हैं. हालांकि फैंस को अभिनेता की अगली फिल्म का बेहद बेसब्री से इंतजार है. बता दें कि अब तक इसे ‘यश 19’ कहा जा रहा था, लेकिन आज खुद […]

Advertisement
Yash 19: एनिमल की ट्रोलिंग से यश की फिल्म का निकला नाम, रॉकी भाई ने किया एलान
  • December 8, 2023 2:17 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

मुंबई: ‘केजीएफ’ और ‘केजीएफ 2’ के द्वारा बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने वाले है रॉकी भाई उर्फ अभिनेता यश सबसे चहेते पैन इंडिया सुपरस्टार बन गए हैं. हालांकि फैंस को अभिनेता की अगली फिल्म का बेहद बेसब्री से इंतजार है. बता दें कि अब तक इसे ‘यश 19’ कहा जा रहा था, लेकिन आज खुद यश ने अपनी अगली फिल्म के नाम से पर्दा उठा दिया है और उन्होंने सोशल मीडिया पर एक टीजर जारी कर टाइटल बताया है.

यश ने सोशल मीडिया पर शेयर की पोस्ट

साउथ अभिनेता यश ने आज सोशल मीडिया पर अपनी अपकमिंग फिल्म का दमदार टीजर जारी किया है. हालांकि इसमें उन्होंने बताया है कि उनकी अपकमिंग फिल्म का नाम ‘टॉक्सिक’ होगा. हालांकि इस फिल्म को मलयालम फिल्म प्रड्यूसर गीतू मोहनदास बना रहे हैं, वो इसका निर्देशन करने वाले है. अभिनेता की अपकमिंग फिल्म पर मिले इस बड़े अपडेट ने फैंस का उत्साह बढ़ा दिया है. हालांकि यश ने एक्स पर पोस्ट शेयर कर रूमी की कुछ लाइनें शेयर की हैं. अभिनेता ने लिखा कि ‘आप जो खोज रहे हैं, वो भी आपको खोज रहा है’. दरअसल इस फिल्म को केवीएन प्रोडक्शंस प्रोड्यूस कर रहा है. खबरों के अनुसार यश के साथ साईं पल्लवी इस फिल्म में मुख्य किरदार में हो सकती हैं. बता दें कि फिल्म की स्टारकास्ट के बारे में अभी कोई ऑफिसियल जानकारी सामने नहीं आई है.

KGF 2 Hindi Version Yash Aka Rocky Bhai Voice Dubbing Artist | केजीएफ 2 के  हिंदी वर्जन में 'रॉकी भाई' यश को इन्होंने दी है अपनी दमदार आवाज...
बता दें कि यश की पोस्ट वायरल हो रही है. जिसमें यूजर्स की प्रतिक्रिया देखने लायक है. हालांकि एक यूजर ने लिखा कि ‘एक बार फिर बवाल होने वाला है और आपको बधाई यश सर’. साथ ही कुछ अन्य यूजर ने लिखा ‘यश मैजिक होने वाला है’ और ‘आखिर आ ही गया. हालांकि फैंस को इस फिल्म का बेहद बेसब्री से इंतजार.

Neena Gupta: नीना गुप्ता ने ‘फालतू नारीवाद’ पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा- इसका उद्देश्य विवाद खड़ा करना…

Advertisement