नई दिल्ली: आज आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की अपकमिंग फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है. इस फिल्म को लेकर चारो ओर चर्चे हैं जहां एक बार फिर करण जौहर अपने डायरेक्टर अंदाज़ में और आलिया प्रेगनेंसी के बाद पर्दे पर वापसी करेंगी. फिल्म के टीज़र को पहले […]
नई दिल्ली: आज आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की अपकमिंग फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है. इस फिल्म को लेकर चारो ओर चर्चे हैं जहां एक बार फिर करण जौहर अपने डायरेक्टर अंदाज़ में और आलिया प्रेगनेंसी के बाद पर्दे पर वापसी करेंगी. फिल्म के टीज़र को पहले ही जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था इसके बाद फिल्म का गाना, तुम क्या मिले जबरदस्त हिट साबित हुआ. अब बारी है फिल्म के ट्रेलर की जिसे काफी पसंद किया जा रहा है. इसी बीच फिल्म के एक पोस्टर को लेकर बवाल भी हो रहा है जहां रानी और रॉकी के पोस्टर को गुजराती फिल्म की कॉपी बताया जा रहा है.
जी हां! एक बार फिर धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म पर चोरी का आरोप लगा है. बता दें, हाल ही में फिल्म के मेकर्स ने रणवीर और आलिया भट्ट का एक पोस्टर जारी किया था जिसमें दोनों की केमिस्ट्री कमाल लग रही थी. पोस्टर में दोनों के चेहरे दिखाई दे रहे हैं जहां रणवीर ने आलिया के चेहरे पर प्यार से हाथ रखा हुआ है. इसी तरह का एक और पोस्टर इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जो गुजराती फिल्म देव भूमि का है. इस पोस्टर में भी रणवीर और आलिया की तरह ही पोज़ की हुई जोड़ी दिखाई दे रही है.
लेकिन इस पोस्टर को कॉपी कहने की वजह पोज़ नहीं बल्कि इसका बैकग्राउंड और कलर है. जहां दोनों ही फिल्मों के पोस्टर का बैकग्राउंड लगभग एक जैसा ही दिखाई दे रहा है. कुछ लोग दोनों पोस्टर्स की तुलना कर रहे हैं तो कुछ लोग करण जौहर को चोर बता रहे हैं. हालांकि मेकर्स ने इस पर अपनी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. आप भी अंदाजा लगाइए कि सोशल मीडिया यूज़र्स के ये आरोप कितने सही है या कितने गलत बाकी फिल्म को रिलीज़ होने में भी कुछ अधिक समय नहीं बचा है. बता दें फिल्म 28 जुलाई को रिलीज़ होने जा रही है.