रॉकी और रानी की प्रेम कहानी नई दिल्ली : हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने फिल्म से अपनी शूटिंग पूरी कर ली है. अब टीवी एक्टर अर्जुन बिजलानी और श्रद्धा आर्य भी करण जौहर की फिल्म से जुड़ चुके हैं. अर्जुन और श्रद्धा ने बॉलीवुड में किया डेब्यू टीवी इंडस्ट्री का जाना-माना चेहरा […]
नई दिल्ली : हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने फिल्म से अपनी शूटिंग पूरी कर ली है. अब टीवी एक्टर अर्जुन बिजलानी और श्रद्धा आर्य भी करण जौहर की फिल्म से जुड़ चुके हैं.
टीवी इंडस्ट्री का जाना-माना चेहरा अर्जुन बिजलानी बहुत जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले हैं. बता दें कि अर्जुन बिजलानी खतरों के खिलाड़ी के विनर रह चुके हैं।
एक्टर ‘मिले जब हम तुम’, ‘मेरी आशिकी तुम से ही’ ‘इश्क़ में मरजावां’ जैसे कई शोज में नजर आ चुके हैं. उनके अलावा टीवी की मशहूर अभिनेत्री श्रद्धा आर्य भी मच अवेटेड फिल्म का हिस्सा बनेंगी.
अभी तो वे ‘कुंडली भाग्य’ शो में नजर आ रही हैं. आपको बता दें अर्जुन बिजलानी और श्रद्धा आर्य धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म में बहुत जल्द नजर आने वाले हैं.
आपको बता दें कि दोनों ही टीवी एक्टर्स करण जौहर की ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में साथ नजर आएंगे. इस फिल्म में आलिया भट्ट और रणवीर सिंह भी हैं.
इसे लेकर एक्ट्रेस श्रद्धा आर्य ने इंस्टाग्राम पर करण जौहर के साथ एक तस्वीर शेयर की है. जिसमें दोनों एक साथ दिख रहे हैं.
तस्वीर में बॉडीकॉन ड्रेस पहने एक्ट्रेस बेहद एक्साइटेड और खूबसूरत लग रही हैं. यहाँ बता दे कि अर्जुन बिजलानी और श्रद्धा आर्य ले हाथ एक बड़ा प्रोजेक्ट लगा है.
टीवी एक्टर अर्जुन बिजलानी ने भी सोशल मीडिया पर करण जौहर के साथ तस्वीर शेयर की है. करण जौहर ने उन्हें फिल्म की टीम से जुड़ने पर एक प्यारा सा नोट लिखकर वेलकम किया है,
जिसे एक्टर ने शेयर किया है. अर्जुन और श्रद्धा के फैंस भी दोनों स्टार्स को करण जौहर के साथ काम करने की खबर सुनने के बाद से ही बेहद खुश नजर आ रहे हैं.
फिल्म निर्माता करण जौहर ने नोट में लिखा – ‘प्रिय अर्जुन, मेरी फिल्म करने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद. धर्मा में आपका बहुत स्वागत है. मैं भविष्य में आपके साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं.’
अपने फैंस के साथ नोट शेयर करते हुए अर्जुन ने लिखा- ‘फाइनली करण जौहर सर के साथ शूटिंग करने का ये अवसर मिला. मैं आपके प्यार, गर्मजोशी और मार्गदर्शन की तहे दिल से बहुत सराहना करता हूं.
इस फिल्म का हिस्सा बनने पर मुझे बहुत खुशी है.’ हाल ही में आलिया भट्ट ने भी फिल्म से शूटिंग पूरी कर ली है. शूटिंग पूरी करने के बाद उन्होंने डांस किया, जो बहुत ज्यादा वायरलहो रहा था.