नई दिल्ली: रणबीर कपूर अपने करियर में कई फिल्मों में असफल रहे हैं. इनमें से कई तस्वीरें बड़ी सुपरहिट भी साबित हुईं. आज 28 सितंबर को रणबीर अपना 42वां जन्मदिन मना रहे हैं. एक्टर अब एक बेटी के पिता हैं और वह जल्द से जल्द अपना काम खत्म कर अपनी बेटी राहा के पास पहुंचने […]
नई दिल्ली: रणबीर कपूर अपने करियर में कई फिल्मों में असफल रहे हैं. इनमें से कई तस्वीरें बड़ी सुपरहिट भी साबित हुईं. आज 28 सितंबर को रणबीर अपना 42वां जन्मदिन मना रहे हैं. एक्टर अब एक बेटी के पिता हैं और वह जल्द से जल्द अपना काम खत्म कर अपनी बेटी राहा के पास पहुंचने की कोशिश करते हैं.
बॉलीवुड के चॉकलेटी बॉय रणबीर कपूर अब 42 साल के हो गए हैं. एक्टर ने अपने करियर की शुरुआत ‘सांवरिया’ जैसी फ्लॉप फिल्म से की थी. लेकिन आज अपनी एक्टिंग के दम पर वह इंडस्ट्री के सबसे ज्यादा फीस लेने वाले एक्टर बन गए हैं. रणबीर के जन्मदिन पर हम आपको उनकी निजी जिंदगी से जुड़ी कुछ सीक्रेट बातें बताने जा रहे हैं. यह तो सभी जानते हैं कि रणबीर कपूर का जन्म 28 सितंबर 1982 को एक स्टार परिवार में हुआ था. उनके माता-पिता ऋषि कपूर और नीतू कपूर हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता रहे हैं.
रणबीर कपूर ने महज 14 साल की उम्र में काम करना शुरू कर दिया था. एक्टर ने अपने चाचा राजीव कपूर को फिल्म ‘प्रेम ग्रंथ’ में असिस्ट किया था. इसके लिए उन्हें उनकी पहली सैलरी 250 रुपये दी गई थी. रणबीर कपूर हर फिल्म में लीक से हटकर किरदार निभाते हैं. यही वजह है कि आज वह फैंस के चहेते बन गए हैं. एक्टर की हाइट की बात करें तो वह 6 फीट है. कभी सिर्फ 250 रुपए कमाने वाले रणबीर कपूर आज एक फिल्म के लिए 70 से 75 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने एनिमल के लिए 70 करोड़ रुपये चार्ज किए थे.
रणबीर कपूर पिछले कई सालों से बॉलीवुड में चर्चित हैं. जिन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है. यही वजह है कि आज वह आलीशान जिंदगी जीते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्टर की कुल संपत्ति 345 करोड़ रुपये है. रणवीर कपूर, ऋषि कपूर और नीतू कपूर के छोटे बेटे हैं. उनकी एक बड़ी बहन रिद्धिमा कपूर भी हैं. लव लाइफ की बात करें तो एक्टर का नाम कई बड़ी हसीनाओं के साथ जुड़ा. फिर साल 2022 में उन्होंने एक्ट्रेस आलिया भट्ट से शादी कर ली. आज दोनों एक बेटी राहा कपूर के माता-पिता हैं.
Also read…
इस मंदिर में एक साथ नहीं जा सकते पति-पत्नी, भूलकर भी न करें ये गलती, जानें इसके पीछे का रहस्य!