Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • सुशांत सिंह ने खबर पर लगाई मुहर, The Fault In Our Stars के हिंदी रिमेक में संजना सांघी के साथ करेंगे रोमांस

सुशांत सिंह ने खबर पर लगाई मुहर, The Fault In Our Stars के हिंदी रिमेक में संजना सांघी के साथ करेंगे रोमांस

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत को उनकी नई हिरोइन मिल गई है. फिल्म हिंदी मीडियम फेम संजना सांघी के साथ सुशांत अगली फिल्म में रोमांस करेंगे. The Fault In Our Stars की हिंदी रिमेक में सुशांत और संजना सांघी कैंसर पेशेंट की भूमिका निभाएंगे जिन्हें एक दूसरे से प्यार हो जाता है. Fault In Our Stars 2012 की हॉलीवुड की हिट रोमांटिक ड्रामा फिल्म है.

Advertisement
  • March 19, 2018 12:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. आखिरकार सुशांत सिंह राजपूत के फैंस का इंतजार खत्म हुआ. सुशांत को अपनी अगली फिल्म के लिए नई एक्ट्रेस मिल गई है जिसके साथ वह रोमांस फरमाएंगे. 2014 की हिट हॉलीवुड रोमांटिक ड्रामा फिल्म The Fault In Our Stars के हिंदी रिमेक में सुशांत न्यू कमर संजना सांघी के साथ रोमांस करने वाले है. मुंबई मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, संजना सांघी फिल्म में हेजल ग्रेस लैंकस्टर का किरदार निभाएंगी. संजना इससे पहले रॉकस्टार, हिंदी मीडियम और फुकरे रिटर्न्स जैसी फिल्मों में छोटे रोल में दिख चुकी है. मुंबई मिरर ने कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा का हवाला देते हुए कहा, “रॉकस्टार के लिए कास्टिंग करते समय मेरी मुलाकात संजना से हुई थी. कुछ साल बाद, वह एक आश्चर्यजनक अभिनेत्री के रूप में मेरे सामने आई. मुझे पता था कि मुझे एक दिन इनके साथ एक फिल्म बनाने में अच्छा लगेगा.

The Fault In Our Stars की स्क्रिप्ट तैयार होने के बाद मुझे लगा, वह इस फिल्म के फिट हैं और मैं इस प्रतिभाशाली लड़की के साथ फिल्म बनाने के लिए इंतजार नहीं कर सकता.” जॉन ग्रीन की The Fault In Our Stars 2012 की बेस्टसेलिंग नॉवेल थी. इसकी कहानी 16 साल की ऐसी लड़की की थी जिसे कैंसर था और अपने माता पिता के दवाब में आकर उसने एक कैंसर सपोर्ट ग्रुप को ज्वाइन किया जहां उसकी मुलाकात कैंसर से जूझ रहे अगस्तस वॉटर्स (Augustus Waters) से हुई और दोनों एक दूसरे से प्यार करने लगते हैं. सुशांत सिंह राजपूत ने भी अपने ट्विटर के जरिए अपनी फिल्म की नई हिरोइन की फोटो पोस्ट कर उन्हें खूबसूरत बताया है. सुशांत भी उनके साथ फिल्म करने के लिए काफी उत्साहित है.

https://twitter.com/itsSSR/status/975590400089034752

रोमियो अकबर वॉल्टर (रॉ) में सुशांत सिंह राजपूत की जगह नजर आएंगे जॉन अब्राहम

सुशांत सिंह राजपूत की फिटनेस का राज क्या जानते हैं आप, इस वीडियो से हो जाएगा साफ

https://www.youtube.com/watch?v=zGScgr0GDQM

Tags

Advertisement