Rocketry The Nambi Effect Making Video: साइंटिस्ट एस नंबी नारायण पर बनी फिल्म रॉकेट्री दा नंबी इफेक्ट के रिलीज से आर माधवने एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में माधवन नंबी नारायण बनने के लिए मेकओवर कर रहे हैं. बताते चले की इस फिल्म का पोस्टर, ट्रेलर पहले ही रिलीज हो चुका है जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था. ये फिल्म 25 जनवरी 2019 को रिलीज होगी.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: एक्टर आर माधवन की अगली फिल्म रॉकेट्री दा नंबी इफेक्ट जल्द ही सिनेमा पर्दे पर आपको देखने को मिलेगी. इस फिल्म के लिए माधवन इंजीनियर और साइंटिस्ट एस नंबी नारायण के लुक में नजर आ रहे हैं. नंबी के इफेक्ट से प्रेरित होकर माधवन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है इस वीडियो में वह बिल्कुल नंबी के जैसे दिख रहे हैं.आर माधवन ने इस वीडियो के कैप्शन में बताया कि कैसे 14 घंटे कुर्सी पर बैठे हुए वह इस मेकओवर से गुजरते हैं.
इसके साथ ही इन्होंने लिखा कि इस कैरक्टर में जाने के लिए 2 साल लगते हैं और इस को दिखाने के लिए इनको 14 घंटे कुर्सी पर रहना पड़ता है. इस फिल्म के निर्देशक अनंत माधवन की तारीफ करते हुए माधवन ने कहा की अनंत बहुत ही टेलेंटेड निर्देशक है. इसके साथ ही माधवन ने कहा कि फिल्म रॉकेट्री दा नंबी इफेक्ट उनके दिल के बहुत करीब है. उन्होंने कहा कि कारणों की चलते यह फिल्म मेरे दिल के करीब है और नंबी नारायण की स्टोरी अतुल्य है. यह फिल्म तमिल, हिन्दी, फ्रांस रुस में रिलीज होगी.
https://www.instagram.com/p/BpzkXnGj7Nv/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_video_watch_again
आर माधवन ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया हुआ है. इसमें थ्री इडियट से लेकर हाल ही में रिलीज हुई जीरो फिल्म शामिल है. इनके अभिनय को दर्शक काफी पसंद भी करते हैं.इनके बेस्ट अभिनय के लिए कई पुरस्कार भी मिल चुके हैं. माधवन फिल्मों के अलावा कई विज्ञापनों में भी नजर आ चुके हैं.यही नहीं इनको कई स्टेज शो में भी देखा जा चुका है.
https://www.youtube.com/watch?v=4aRvZ8djylA