Advertisement

रॉकेट्री – द नंबी इफेक्ट : किरदार में फिट होने के लिए आर माधवन ने तुड़वाया जबड़ा

मुंबई : आर माधवन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘रॉकेट्री द नांबी इफेक्ट’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं। ये फिल्म जल्द ही रिलीज होने वाली है लेकिन इस फिल्म को देखने के लिए फैंस बेहद उत्सुक है। इस फिल्म की कांस फिल्म फेस्टिवल में स्पेशल स्क्रीनिंग दिखाई गई। उसी दौरान रॉकेट्री की जो तारीफ हुई […]

Advertisement
रॉकेट्री – द नंबी इफेक्ट : किरदार में फिट होने के लिए आर माधवन ने तुड़वाया जबड़ा
  • June 23, 2022 9:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई : आर माधवन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘रॉकेट्री द नांबी इफेक्ट’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं। ये फिल्म जल्द ही रिलीज होने वाली है लेकिन इस फिल्म को देखने के लिए फैंस बेहद उत्सुक है। इस फिल्म की कांस फिल्म फेस्टिवल में स्पेशल स्क्रीनिंग दिखाई गई। उसी दौरान रॉकेट्री की जो तारीफ हुई और उससे आर माधवन का की फिल्म पूरी दुनिया में चर्चित फिल्म बन गयी है। माधवन ने इस फिल्म और इस किरदार के लिए जो डेडिकेशन दिखाया वो सच में तारीफ के लायक है। क्या आप जानते हैं कि नंबी नारायण की तरह दिखने के लिए माधवन ने कितनी चोटें खाई है।

किरदार में फिट होने के लिए जबड़ा तक तुड़वा डाला

रॉकेट्री – द नंबी इफेक्ट फिल्म साइंटिस्ट नंबी नारायणन की लाइफ पर बेस्ड है। लिहाजा वो इस किरदार के साथ पूरा इंसाफ करना चाहते थे। इसके लिए उन्होंने कई सालों तक खूब संघर्ष भी किया। खून पसीना बहाया और तो और उन्होंने तो अपना जबड़ा तक तुड़वा लिया। जी हां! हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में आर माधवन ने खुद ये बात बताई। उन्होंने बताया कि ‘हां’, मुझे उनके जैसा दिखने के लिए अपना जबड़ा तक तोड़ना पड़ा। इसमें करीब डेढ़ साल लग गए। इस फिल्म में हमने पहली बार कुछ ऐसा किया है जो अब तक कभी किसी ने नहीं किया। हमने पागलपन की हर हद को पार कर दिया था।’

कब होगी फिल्म रिलीज

आर माधवन की फिल्म ‘रॉकेट्री’ 1 जुलाई को रिलीज होगी और इस फिल्म से आर माधवन को ही नहीं बल्कि पूरी टीम को काफी उम्मीदें हैं। क्योंकि माधवन रॉकेट्री से डायरेक्शन में डेब्यू करने जा रहे हैं। सिर्फ डायरेक्शन ही नहीं बल्कि फिल्म में कई जिम्मेदारियों को नंबी नारायणन ने ही संभाला है। लिहाजा ये फिल्म उनके लिए किसी परीक्षा से कम नहीं है।

 

India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें

Advertisement