Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Riva Kishan Debut in Bollywood: रवि किशन की बेटी रीवा किशन की बॉलीवुड में इंट्री, फिल्म सब कुशल मंगल से डेब्यू

Riva Kishan Debut in Bollywood: रवि किशन की बेटी रीवा किशन की बॉलीवुड में इंट्री, फिल्म सब कुशल मंगल से डेब्यू

Riva Kishan Debut in Bollywood: रवि किशन की बेटी रीवा किशन बॉलीवुड में डेब्यू कर रहीं हैं. फिल्म सब कुशल मंगल की शूटिंग मार्च में होगी शुरु होगी. फिल्म में रीवा किशन के अपोजिट पद्मिनी कोल्हापुरे और प्रोड्यूसर प्रदीप शर्मा के बेटे प्रियांक भी नजर आएंगे.

Advertisement
Riva kishan photo
  • January 29, 2019 5:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार रवि किशन की बेटी रीवा किशन बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं. दिलचस्प बात तो यह है कि जिस निर्माता नितिन मनमोहन की फ़िल्म आर्मी से रवि किशन की पहचान बॉलीवुड में बनी थी उन्ही की फिल्म से रीवा भी बॉलीवुड में कदम रख रही है. रीवा ने बताया की वह अमेरिका में थीं तब उनके पापा रवि किशन के दोस्त मोईंन बेग ने फोन कर उन्हें ये खुशख़बरी दी थी. इन दोनों के अलावा अक्षय खन्ना भी इस फिल्म में दिखेंगे. बेटी रीवा किशन के अभिनय के क्षेत्र में कदम रखने पर रवि किशन ने भी इस पर  प्रतिक्रिया दी है, उन्होंने कहा की रीवा का बचपन मुझे अभिनय करते और अभिनय का गुर सीखते बीता है. रवि किशन मानते हैं कि रीवा एक जन्मजात कलाकार हैं ऐसे में इस फील्ड में उनका भविष्य उज्जवल है . आपको बता दें की रीवा ने नसीरूद्दीन शाह के प्ले ग्रूप के साथ एक साल तक अभिनय किया है. यही नहीं उन्होंने अमेरिका के ऐक्टिंग कॉर्प इन्स्टिटूट से डेढ़ साल तक अभिनय का प्रशिक्षण भी लिया है.

पद्मिनी कोल्हापुरे और प्रोड्यूसर प्रदीप शर्मा के बेटे प्रियांक भी इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं. फिल्म का नाम सब कुशल मंगल है. अक्षय खन्ना का फिल्म में अहम रो. फिल्म सब कुशल मंगल है का डायरेक्शन करन कश्यप करेंगे, जबकि फिल्म का प्रोडक्शन नितिन मनमोहन बेटी प्राची करेंगी. फिल्म सब कुशल मंगल है की शूटिंग मार्च में शुरू होनी है.

रीवा किशन कवि किशन की वही बेटी हैं जिनके लापता हेनो की अफवाह भी उड़ी थी. तब खबर ये आई थी कि रवि किशन की ये बेटी दूसरी बार घर छोड़कर गईं हैं.रवि किशन के रीवा सहित 4 बच्चें हैं.

रवि किशन और अंजना सिंह की फिल्म सनकी दरोगा में केमेस्ट्री का कमाल, गाना सीटी मार हुआ सुपरहिट

Tags

Advertisement