Advertisement

Rito Riba की ऊंची उड़ान! Indian idol ने ठुकराया तो शिवांगी जोशी के साथ गाना बनाया

नई दिल्ली : कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती. इस बात को एक बार फिर साबित कर दिया है अपने इंडिया आइडल के ऑडिशंस को लेकर चर्चा में रहने वाले सिंगर रीतो रीबा ने. रीतो रीबा उन कंटेस्टेंट्स में से एक हैं जिन्हें भले ही शो के जजेस ने ना कह दिया हो […]

Advertisement
Rito Riba की ऊंची उड़ान! Indian idol ने ठुकराया तो शिवांगी जोशी के साथ गाना बनाया
  • October 18, 2022 7:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती. इस बात को एक बार फिर साबित कर दिया है अपने इंडिया आइडल के ऑडिशंस को लेकर चर्चा में रहने वाले सिंगर रीतो रीबा ने. रीतो रीबा उन कंटेस्टेंट्स में से एक हैं जिन्हें भले ही शो के जजेस ने ना कह दिया हो लेकिन जनता ने दिल खोलकर प्यार दिया है. इसी प्यार और अपने हुनर के दम पर आज रीतो रीबा ने अपना पहला गाना रिलीज़ कर दिया है.

अपना ओरिजिनल गाना किया रिलीज़

इंडियन आइडल 13 में आए रीतो रिबा एक बार फिर सूर्खियों में हैं. इस बार सुर्खियों की वजह उनका नया सॉन्ग रिलीज़ है. इस सॉन्ग में उन्होंने टीवी की मशहूर अभिनेत्री शिवांगी जोशी को फीचर किया है. इंडियन आइडल से रिजेक्शन का सामना करने के बाद भी रीतो ने हार नहीं मानी और वह अपने सपनों के लिए लगातार संघर्ष करते रहे. आज उन्होंने अपना एक सपना तो सच कर दिखाया है. जहां उनकी पहली अल्बम रिलीज़ हो गई है. इस गाने का नाम हीर रांझणा है.

अच्छा मिल रहा रिस्पॉन्स

रीतो रीबा का ये गाना रोमांटिक होने वाला है. शिवांगी के अलावा इस सॉन्ग में रोहित खंडेलवाल भी नजर आए हैं. शिवांगी और रोहित की जोड़ी के साथ इस गाने को फिल्माया गया है जिसकी एक झलक शिवांगी ने अपने सोशल मीडिया पर साझा की है. गाने की पहली झलक से ही सोशल मीडिया पर तहलका मच गया है. लोग इस गाने को खूब पसंद कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. बता दें, ये रीतो का ओरिजिनल सॉन्ग है. फैंस उनके इस गाने को खूब सुन रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. बता दें, रीतो को इंडियन आइडल में सेलेक्ट ना करने पर शो के मेकर्स और जजेस को काफी ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा था. जहां कई लोगों ने इस शो पर स्क्रिप्टिड होने का आरोप भी लगाया था.

 

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Advertisement