बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर 30 शुरुआत से ही सुर्खियों में रही है. फिल्म सुपर 30 से जुड़ी हुई अहम खबर आ गई है, जीहां ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर 30 की रिलीज डेट आ गई है, फिल्म को 26 जुलाई को रिलीज किया जाएगा. फिल्म सुपर 30 की शूटिंग पहले ही खत्म हो चुकी है फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन पर काम अभी चल रहा है. ऋतिक रोशन ने अपने सोशल मीडिया पर हाल ही में फिल्म की कुछ तस्वीरें शेयर की थीं. तब से फैन्स को उनकी आने वाली फिल्म सुपर 30 का बेसब्री से इंतजार है. ऋतिक रोशन के साथ फिल्म में मृणाल ठाकुर, अमित साद और नंदिश संधू भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं. फिल्म सुपर 30 बिहार के पटना में रहने वाले इंजिनियर आनंद कुमार की असल जिंदगी पर आधारित फिल्म है.
फिल्म सुपर 30 के पहले रिपब्लिक डे के मौके पर रिलीज होने की खबरें भी आईं थी. लेकिन तब फिल्म मेकर्स ने साफ किया था कि फिल्म की शूटिंग छोड़ी और बची हुई है और शूटिंग खत्म होने के बाद ही इस बारें में साफ हो पाएगा की फिल्म कब रिलीज होगी. हलांकि माना ये जा रहा थी कि कंगना रनौत की मणिकर्णिका जो 25 जनवरी को रिलीज हो रही थी उससे बचने के लिए फिल्म सुपर 30 की रिलीज डेट बढ़ाई गई थी.
ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर-30 का निर्देशन विकास बहल ने किया था और मी-टू कैंपेन के दौरान उन पर लगे कई गंभीर आरोपों के बाद फिल्म विवादों में भी आ गई थी. और यही वजह थी जिसके बाद रिलीज डेट को आगे बढ़ाना पड़ा था. फिल्म का प्रोडक्शन अनुराग कश्यप, साजिद नाडियावाला, विक्रमादित्य मोटवानी और मधु मंटेना ने किया है. फिल्म की कहानी पटना के इंजिनियर आनंद कुमार की जिंदगी पर आधारित है. राजा का बेटा राजा बनता है आनंद कुमार के इस धारणा को तोड़ने की कोशिश की कहानी है सुपर 30.
अमेरिका के लॉस एंजेलिस के जंगलों में लगी आग ने पूरे अमेरिका में तबाही मचा…
अमेरिका के लॉस एंजिल्स के आसपास के जंगलों में गुरुवार को लगी आग देखते-देखते पूरे…
लॉस एंजिलिस की आबादी 1 करोड़ से अधिक है। यह अमेरिका के सबसे घनी आबादी…
समुद्र तट के किनारे हवाई पट्टी पर उतरते समय विमान में अचानक विस्फोट हो गया…
दिल्ली एनसीआर में GRAP-3 लागू करने का मकसद प्रदूषण से बिगड़े हालात को बेकाबू होने…
महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…