Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • रितेश देशमुख के 2 साल के बेटे ने तैमूर अली खान के साथ करण जौहर के बच्चों को दिया फिटनेस चैलेंज

रितेश देशमुख के 2 साल के बेटे ने तैमूर अली खान के साथ करण जौहर के बच्चों को दिया फिटनेस चैलेंज

हाल ही में फिटनेस चैलेंज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ, जिसके बाद एक्टर्स से लेकर स्पोर्ट्स स्टार सभी ने फिटनेस वीडियो शेयर करना शुरु किया. एक बार फिर फिटनेस चैलेंज आ गया है लेकिन इस बार बच्चों वाला. रितेश देशमुख के छोटे बेटे राहिल ने फिटनेस चैलेंज लेते हुए रॉक क्लाइबिंग करते हुए अपना वीडियो शेयर किया है. अब वह बॉलीवुड की बच्चा पार्टी तैमुर अली खान, यश और रुही जौहर, आहिल शर्मा और लक्ष्य कपूर को फिटनेस चैलेंज दे रहे है.

Advertisement
Riteish Deshmukh’s son Rahyl takes the fitness challenge
  • August 29, 2018 4:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई.कॉमिक एक्टर रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा के बॉलीवुड की सबसे क्यूट जोड़ी में से एक है. उतने ही क्यूट इनके दो बेटे है. रितेश और जेनेलिया का छोटा बेटा राहिल ने अपने पापा का फिटनेस चैलेंज लेकर दीवार पर चढ़ना शुरु कर दिया है. जी हां, हम बात कर रहे हैं रॉक क्लाइम्बिंग की, रितेश देशमुख के छोटे बेटे राहिल अभी से स्पोर्ट्स गेम में रुचि लेकर खुद को फिट रख रहे है.

रॉक क्लाइबिंग करते हुए उनका ये वीडियो रितेश और जेनेलिया ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीडियो में राहिल पूरी सेफ्टी के साथ ऊपर चढ़ते हुए नजर आ रहा है, वहीं मां जेनेलिया भी उनको ऊपर चढ़ाने में मदद करती है. लेकिन बीच में पहुंचते ही राहिल झूला झूलने लगता है फिर आते है पापा रितेश जो खुद क्लाइबिंग कर राहिल को ऊपर चढ़ाते है लेकिन राहिल को तो झूलने में ज्यादा मजा आ रहा है.

लेकिन जाते जाते राहिल बॉलीवुड की बच्चा पार्टी को भी फिटनेस चैलेंज दे गया है. डायरेक्टर करण जौहर के जुड़वा बच्चों यश और रुही जौहर, करीना कपूर खान का प्यारा तैमुल अली खान, सलमान खान का भांजा आहिल शर्मा और तुषार कपूर का बेटा लक्ष्य कपूर ने फिटनेस चैलेंज दिया है.

ये सभी सितारें अब किस तरह रितेश देशमुख और उनके बेटे का दिया हुआ फिटनेस चैलेंज पूरा करते है इसके लिए तो अगले वीडियो का इंतजार करना होगा. लेकिन इस चैलेंज के बाद से फैंस अब जरुर तैमुर अली खान को रॉक क्लाइबिंग करते हुए देखने के लिए बेताब होंगे.

https://www.instagram.com/p/BnDgD_hAi6C/?hl=en&taken-by=riteishd

रक्षाबंधन के मौके पर करण जौहर के बेटे यश जौहर पर आलिया भट्ट ने बरसाया बड़ी बहन वाला प्यार

Taimur Ali Khan Photos: तैमूर अली खान की 35 क्यूट, स्टाइलिश और प्यारी फोटो

Tags

Advertisement