बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख की बहु प्रतीक्षित मराठी फिल्म माउली का ट्रेलर आज रिलीज किया गया. अभिनेता रितेश देशमुख ने इस फिल्म का ट्रेलर अपने फैन्स के लिए सोशल मीडिया पर शेयर किया है. रितेश देशमुख ने ट्रेलर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “पंगा नाय तर दंगा नाय माऊलीचा पहिला टीझर !!. फिल्म का ट्रेलर देख बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर्स शाहरुख खान, सलमान खान सहित करण जौहर ने ने रितेश देशमुख की जमकर तारीफ की है. ये फिल्म 14 दिसंबर को रिलीज होगी.
खास बात ये है कि फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद शाहरुख खान और सलमान खान ने इसे ट्वीटर पर शेयर किया है. बॉलीवुड में दबंग के नाम से मशहूर सलमान खान ने ट्वीटर पर शेयर करते हुए मराठी में लिखा है, सर्वांचा माऊली आणि आपला भाऊ येतोय, एन्ट्री वर शिट्टी नक्कीच यानी सभी की माउली और हमारा भाई आ रहा है एंट्री पर सिटी जरूर बजाएं. वहीं शाहरुख ने ट्वीटर पर शेयर करते हुए लिखा है कि माउली आला रे, मेरे मित्र रितेश देशमुख ने ये सिद्ध कर दिया कि एक्शन की आवाज शब्दों से जोर होती है. वहीं फिल्म निर्माता करण जौहर ने ट्वीट कर लिखा, रीतेश देशमुख बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने जा रहे हैं, मैंने रितेश को ऐसे पहले कभी नहीं देखा, उन्होंने इस फिल्म बनाने में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है, मुझे अपने मित्र रितेश पर गर्व है.
माउली फिल्म का ये ट्रेलर 2 मिनट 50 सेकेंड का है जो काफी शानदार है. फिल्म के ट्रेलर में रितेश देशमुख एक पुलिस अफसर की भूमिका में नजर आ रहे हैं. ट्रेलर में ये दिखाया गया है कि एक गांव में कुछ गुंडे ने तबाही मचा रखी है. रितेश देशमुख इंस्पेक्टर के रोल में इन सभी गुंडों की धुनाई करते दिखाई दे रहे हैं. इस फिल्म में रितेश देशमुख के किरदार का नाम माउली सर्जेराओ देशमुख है. सोशल मीडिया पर ट्रेलर शेयर करते हुए रितेश देशमुख ने मराठी अंदाज में लिखा, सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए मराठी अंदाज में लिखा, “इंस्पेक्टर माउली सर्जेराओ देशमुख बोला करिए मुझे. मेरे जैसा टेरर नहीं.” अभिनेत्री सैयामी खेर इसी फिल्म से मराठी फिल्मों अपने करियर का आगाज कर रही हैं.
भीड़ को आगे बढ़ता देखकर पुलिस को आशंका हुआ कि उपद्रवी हिंदू एरिया में भी…
पाकिस्तान में शिया-सुन्नी मुसलमानों के बीच हिंसा इस कदर बढ़ गई है कि पिछले कुछ…
कुछ युवक ठेके पर शराब पीने आए थे। इसी दौरान उनमें से एक को हार्ट…
सोलापुर दक्षिण सीट पर धर्मराज कडाड़ी निर्दलीय चुनाव लड़ रहे थे। उन्हें सुशील कुमार शिंदे…
शरद पवार ने साफ शब्दों में कहा कि विरोधी मेरे रिटायरमेंट का समय न बताएं। …
एक 14 साल की लड़की का चार बच्चों के पिता ने यौन शोषण किया है।…