Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Riteish Deshmukh Mauli Trailer Release: रितेश देशमुख की मराठी फिल्म माउली का दमदार ट्रेलर रिलीज, शाहरुख खान, सलमान खान सहित करण जौहर ने की जमकर तारीफ

Riteish Deshmukh Mauli Trailer Release: रितेश देशमुख की मराठी फिल्म माउली का दमदार ट्रेलर रिलीज, शाहरुख खान, सलमान खान सहित करण जौहर ने की जमकर तारीफ

Riteish Deshmukh Mauli Trailer Release: एक्टर रितेश देशमुख की मराठी फिल्म माउली का रिलीज किया गया. फिल्म के दमदार ट्रेलर के देख बॉलीवडु के मशहूर एक्टर शाहरुख खान, सलमान खान सहित फिल्म निर्देशक करण जौहर ने रितेश देशमुख की जमकर तारीफ की है. बॉलीवुड की इन तीनों हस्तियों ने माउली के ट्रेलर के ट्वीटर पर शेयर किया है. मराठी फिल्म माउली 14 दिसंबर को रिलीज हो रही है.

Advertisement
Riteish Deshmukh Mauli Trailer Launch: Shah Rukh Khan Salman Khan and Karan Johar praised Riteish Deshmukh for outstanding work
  • November 29, 2018 4:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

 

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख की बहु प्रतीक्षित मराठी फिल्म माउली का ट्रेलर आज रिलीज किया गया. अभिनेता रितेश देशमुख ने इस फिल्म का ट्रेलर अपने फैन्स के लिए सोशल मीडिया पर शेयर किया है. रितेश देशमुख ने ट्रेलर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “पंगा नाय तर दंगा नाय माऊलीचा पहिला टीझर !!. फिल्म का ट्रेलर देख बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर्स शाहरुख खान, सलमान खान सहित करण जौहर ने ने रितेश देशमुख की जमकर तारीफ की है. ये फिल्म 14 दिसंबर को रिलीज होगी.

खास बात ये है कि फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद शाहरुख खान और सलमान खान ने इसे ट्वीटर पर शेयर किया है. बॉलीवुड में दबंग के नाम से मशहूर सलमान खान ने ट्वीटर पर शेयर करते हुए मराठी में लिखा है, सर्वांचा माऊली आणि आपला भाऊ येतोय, एन्ट्री वर शिट्टी नक्कीच यानी सभी की माउली और हमारा भाई आ रहा है एंट्री पर सिटी जरूर बजाएं. वहीं शाहरुख ने ट्वीटर पर शेयर करते हुए लिखा है कि माउली आला रे, मेरे मित्र रितेश देशमुख ने ये सिद्ध कर दिया कि एक्शन की आवाज शब्दों से जोर होती है. वहीं फिल्म निर्माता करण जौहर ने ट्वीट कर लिखा, रीतेश देशमुख बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने जा रहे हैं, मैंने रितेश को ऐसे पहले कभी नहीं देखा, उन्होंने इस  फिल्म बनाने में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है, मुझे अपने मित्र रितेश पर गर्व है.

https://twitter.com/karanjohar/status/1068023239492976641

माउली फिल्म का ये ट्रेलर 2 मिनट 50 सेकेंड का है जो काफी शानदार है. फिल्म के ट्रेलर में रितेश देशमुख एक पुलिस अफसर की भूमिका में नजर आ रहे हैं. ट्रेलर में ये दिखाया गया है कि एक गांव में कुछ गुंडे ने तबाही मचा रखी है. रितेश देशमुख इंस्पेक्टर के रोल में इन सभी गुंडों की धुनाई करते दिखाई दे रहे हैं. इस फिल्म में रितेश देशमुख के किरदार का नाम माउली सर्जेराओ देशमुख है. सोशल मीडिया पर ट्रेलर शेयर करते हुए रितेश देशमुख ने मराठी अंदाज में लिखा, सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए मराठी अंदाज में लिखा, “इंस्पेक्टर माउली सर्जेराओ देशमुख बोला करिए मुझे. मेरे जैसा टेरर नहीं.” अभिनेत्री सैयामी खेर इसी फिल्म से मराठी फिल्मों अपने करियर का आगाज कर रही हैं.

Shah Rukh Khan Zero Release: शाहरुख खान की फिल्म जीरो के लिए रितेश देशमुख ने बदली फिल्म मऊली की रिलीज डेट

Priyanka Chopra Nick Jonas Wedding: प्रियंका चोपड़ा – निक जोनास ने आखिर क्यों हिंदुस्तान में शादी करने का किया फैसला, यहां मिलेगी जानकारी

Tags

Advertisement