Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Rising Star 3: टीआरपी के लिए नेशनल टीवी पर खुद को कड़क और रापचिक बुलवाती हैं नीति मोहन ?

Rising Star 3: टीआरपी के लिए नेशनल टीवी पर खुद को कड़क और रापचिक बुलवाती हैं नीति मोहन ?

Rising Star 3: गानों के रियलिटी शो राइजिंग स्टार 3 में शो की जज और जानी-मानी सिंगर नीति मोहन ने शो की टीआरपी के लिए खुद को लाइव शो में रापचिक बुलावाया और फिर खुद ही सबके सामने कंटेस्टेंट पर भड़क गईं. इस बात का पता तब चला जब नीति मोहन ने अपने भड़ने वाले नाटक को थोड़ी देक बाद एक प्रैंक के रुप में बताया.

Advertisement
  • March 25, 2019 6:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. टीवी शो अपनी टीआरपी को बढ़ाने के लिए क्या कुछ नहीं करते. टीआरपी के लिए फिर चाहे लाइव शो में खुद को रापचिक ही क्यों न बुलावा पड़ जाए. जी हां, गानों के रियलिटी शो राइजिंग स्टार 3 में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला, जब शो की जज और जानी-मानी सिंगर नीति मोहन ने शो की टीआरपी के लिए खुद को लाइव शो में रापचिक बुलावाया फिर खुद ही सबके सामने कंटेस्टेंट पर भड़क गईं. इस बात का पता तब चला जब नीति मोहन ने अपने भड़ने वाले नाटक को थोड़ी देक बाद एक प्रैंक के रुप में बताया.

इससे पहले भी कई बार शो के दौरान ऐसी चीजे सामने आई है. जो टीआरपी के लिए की गई हैं. नीति मोहन अक्सर अपने कंटेस्टेंट के साथ मजाक मस्ती करती हुई नजर आती हैं. तो इस बार जब किसी कंटेस्टेंट ने उनको रापचिक बुलाया तो क्या फर्क पड़ता था उनको. लेकिन शो की टीआरपी के लिए ये ड्रामा जरूरी था. इसलिए ये सब पहले से ही प्लान बना कर किया गया.

https://www.instagram.com/p/BvayY94BCaS/

जी हां, दरअसल जब नीति मोहन खुद को रापचिक बोलेन पर उन दोनों कंटेस्टेंट पर भड़क रही थीं तब ही शो के दूसरे जज शंकर महादेवन और दिलजीत दोसांझ नीति मोहन के समर्थन में आए और दोनों को सूचित किया कि उन्हें शो के लिए अयोग्य घोषित किया जाता है, जिसके बाद दोनों वास्तव में परेशान हो गए, तब नीति मोहन ने खुलासा किया कि ये सिर्फ एक शरारत थी और कंटेस्टेंट कुणाल ने ही इसकी योजना बनाई थी.

https://www.instagram.com/p/BvZnrQUhUat/

वहीं देखा जाए तो पिछले साल #MeToo मूवमेंट बड़ी तेजी से बॉलीवुड में फैला था. इसके चक्कर में कई बड़े सितारें शिकंजे में आए थे. उसके बाद भी अगर इस प्रकार के प्रैंक सामने आते हैं तो इसमें कोई दो राय नहीं कि बॉलीवुड में ये मूवमेंट भी किसी प्रैंक के तहत ही प्रयोग में लाया जाता है. साथ ही अगर देखा जाए तो इस तरह की शरारत करके नीति मोहन और शो के निर्माताओं ने ईव-टीज़िंग और #MeToo जैसे मूवमेंट का मज़ाक ही उड़ाया है.

https://www.instagram.com/p/BvWvkESBAFB/

बता दें कि साल 2018 में सबसे पहले तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर पर #MeToo मूवमेंट के तहत यौन शोषण के आरोप लगाए थे. इसके बाद तो मानों कई सितारें इसके चपेट में आ गए थे, जिसमें आलोक नाथ और फिल्म निर्माता साजिद खान भी शामिल थे. इस मूवमेंट के चलते नाना पाटेकर और निर्माता साजिद खान को अपनी फिल्म हाउसफुल 3 से हाथ धोने पड़े थे.

https://www.instagram.com/p/BvOvKQThIti/

https://www.instagram.com/p/BvOlsNTBPgA/

https://www.instagram.com/p/BvHJMgshxP5/

Monalisa Video: बिना ड्राइविंग लाइसेंस गाड़ी चला रहीं भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा को ट्रैफिक पुलिस ने पकड़ा, वीडियो वायरल

Kasautii Zindagii Kay 2: कसौटी जिंंदगी की 2 में हिना खान को रिप्लेस करने की खबर पर अलीशा पंवार ने कही ये बड़ी बात

Tags

Advertisement