नई दिल्ली : इस बार की दिवाली वाकई भारत के लिए काफी ख़ास रही. अब चाहे बात वर्ल्ड कप में पाकिस्तान पर भारत की शानदार जीत की हो या फिर ब्रिटेन में पहली बार भारतीय मूल के नेतृत्व के आने की. दोनों ही बातों ने पूरे देश को गौरान्वित कर दिया. इसी बीच 200 सालों तक भारत पर राज करने वाले ब्रिटेन के नए भारतीय मूल के राष्ट्रपति ऋषि सुनक इस समय खूब चर्चा में है. हाल ही में उनकी और बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर व उनके पति आनंद आहूजा की एक तस्वीर भी खूब वायरल हो रही है. इस तस्वीर में सब साथ नज़र आ रहे हैं.
इस तस्वीर को अयान अली बंगश ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया है. इसमें सोनम कपूर के साथ उनके पति आनंद आहूजा, फिल्ममेकर शेखर कपूर और सरोद वादक अमजद अली खान भी दिखाई दे रहे हैं. इस भीड़ में कई और सेलेब्रिटी भी शामिल हैं. लेकिन फोटो में सोनम और आनंद एक दूसरे से काफी दूर खड़े हैं, दोनों के बीच में कोई चेहरा अपना ध्यान खींच रहा है तो वह ऋषि सुनक का है. ऋषि सुनक दोनों के बीचोबीच व्हाइट शर्ट, ब्लैक ब्लेजर और टाई में दिख रहे हैं. इस पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “आपको बहुत-बहुत बधाई हो प्रधानमंत्री ऋषि सुनक।”
बता दें कि इससे पहले प्रधानमंत्री पद के लिए ऋषि सुनक की प्रतिद्वंदी पेनी मॉर्डंट ने सोमवार का पीएम पद की रेस से अपना नाम वापस ले लिया, जिसके बाद सुनक को सत्तारूढ़ कंजरवेटिव पार्टी का निर्विरोध नेता चुना गया। बता दें कि ब्रिटेन के वित्त मंत्री रहे 42 वर्षीय सुनक को कंजरवेटिव पार्टी के 357 सांसदों में से 200 से अधिक सांसदों का समर्थन मिला। उन्हें जीत के लिए सिर्फ 100 सांसदों के समर्थन की जरूरत थी।
साल 2015 में ऋषि सुनक पहली बार सांसद बने थे। वह रिचमॉन्ड, यॉर्कशायर से सांसद चुने गए थे। इसके बाद साल 2020 में सुनक जॉनसन कैबिनेट में मंत्री बने। बोरिस जॉनसन ने जब प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दिया तब सांसदों के समर्थन की वजह से माना जा रहा था कि सुनक अगले पीएम बनेंगे। लेकिन जुलाई 2022 में वह प्रधानमंत्री पद की रेस में लिज ट्रस से हार गए थे।
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…