Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • मुल्क: भटके हुए बेटे के देशभक्त मुसलमान बाप की दोतरफा जंग की कहानी

मुल्क: भटके हुए बेटे के देशभक्त मुसलमान बाप की दोतरफा जंग की कहानी

Mulk Trailer Review: बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर और तापसी पन्नू की फिल्म मुल्क का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. अनुभव सिन्हा ने फिल्म को अच्छी तरह से पेश किया है. फिल्म में ऋषि कपूर, प्रतीक बब्बर, तापसी पन्नू, आशुतोष राणा और मनोज पाहवा जैसे चैहरे हैं. फिल्म का ट्रेलर में मजहबी उन्माद से भटके युवक की गतिविधियों की वजह से उसके देशभक्त परिजनों के सामने आने वाली परेशानियों की कहानी कह सकते हैं मुल्क.

Advertisement
rishi kapoor, taapsee pannu bollywood movie Mulk trailer review: The story of two-way war of patriot Muslim father of a strayed son
  • July 9, 2018 7:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क मुंबई. मुल्क का ट्रेलर इतना साफ साफ कहानी को कह रहा है कि आप समझ सकते हैं कि फिल्म में क्या होगा. आमतौर पर ऐसे ट्रेलर कमजोर समझे जाते हैं, लेकिन फिल्म अनुभव सिन्हा की है और किरदारों में ऋषि कपूर, आशुतोष राणा, तापसी पन्नू, प्रतीक बब्बर और मनोज पाहवा जैसे चेहरे हैं. ऐसे में फिल्म दमदार होगी, ये कहा जा सकता है. ट्रेलर का पहला सीन ही बता देता है कि फिल्म किस दिशा में होगी. मजहबी उन्माद में भटका एक नौजवान और उसके देशभक्त घरवालों पर उसके एक्शन की वजह से होने वाली परेशानियों की कहानी है मुल्क.

घर के मुखिया के रोल में हैं मुराद अली मोहम्मद यानी ऋषि कपूर । खास बात है कि अमर अकबर एंथनी के अकबर के किरदार के बाद ऋषि कपूर ने काफी मुस्लिम किरदार निभाए हैं, लेकिन अकबर के बाद अग्निपथ का रऊफ लाला जितना पसंद किया गया, शायद उनके अलग लुक के चलते मुल्क का मुराद अली भी उतना ही पसंद आएगा और पहली बार वो इस फिल्म में मुसलमानों और मुल्क के प्रति उनके प्रेम की बात करते हैं. इसलिए डायलॉग्स पर भी काफी काम किया गया है, जो दिखता भी है। ट्रेलर खत्म भी ऋषि कपूर के इस डायलॉग से होता है- ‘’ये मेरा घर भी उतना ही है, जितना आपका है और अगर आप मेरी दाढ़ीं और ओसामा बिन लादने की दाढ़ीं में फर्क नहीं कर सकते तो भी मुझे हक है मेरी सुन्नत निभाने का’’.

बाकी लोगों के खाते में भी जबरदस्त सीन हैं, ट्रेलर की शुरूआत भी एक आतंकी धमाके के बाद पुलिस से प्रतीक बब्बर के एनकाउंटर सीन से होती है, जो शाहित मोहम्मद के रोल में है. प्रतीक ऋषि कपूर से फोन पर कहता है, ‘’मैं वापस नहीं आ सकता हूं, मैं लड़ाई पर निकला हूं मजहब की’. इसी तरह खुर्राट सरकारी वकील की भूमिका में आशुतोष राणा हैं तो बचाव पक्ष के वकील की भूमिका में तापसी, जिनका फिल्म में नाम आरती मोहम्मद है. जो या तो ऋषि कपूर के ही परिवार से हैं, या प्रतीक की प्रेमिका. तापसी और आशुतोष दोनों केही हिस्से में ऋषि कपूर जैसे ही जबदस्त डायलॉग्स आए हैं. मनोज पाहवा भी ऋषि कपूर के दोस्त या परिवार से लगते हैं और रजत कपूर एक मुस्लिम पुलिस अधिकारी की भूमिका में है. कहानी बनारस और लखनऊ में रची गई है.

ट्रेलर देखकर लगता है कि जितने भी आरोप मुसलमानों पर लगते हैं, वो आशुतोष राणा के मुंह से कोर्ट में कहलवाए जाएंगे और उनका जवाब तापसी और ऋषि कपूर कोर्ट में और बाहर देंगे. सो इमोशंस और देशभक्ति का पारावार होगा इस फिल्म में. ऋषि कपूर ये जंग दोहरे मोर्चे पर लड़ते दिख रहे हैं फिल्म में, एक तरफ उनके बेटे ने गलती की है, उसको भी बचाना है, वापस राह पर लाना है और दूसरी तरफ उनके परिवार पर जो देशद्रोह का आरोप लगा है उसको भी मिटाना है. इसलिए ट्रेलर में भारत पाक मैच के बाद पाक जीत पर जश्न जैसे रोजमर्रा के हिंदू-मुस्लिम मुद्दों पर भी डायलॉग्स हैं, परिवार के खिलाफ स्लोगन और घर पर पत्थरबाजी तक के सीन हैं. ट्रेलर से फिल्म के म्यूजिक के बारे में कोई ढंग की राय नही बनाई जा सकती। फिल्म तीन अगस्त को रिलीज होने जा रही है.

MULK Movie Trailer: देशभक्ति से भरपूर डायलॉग के साथ तापसी पन्नू और ऋषि कपूर की मुल्क का ट्रेलर रिलीज

Mulk Teaser: मुल्क के दमदार टीजर में ऋषि कपूर को इंसाफ दिलाने के लिए सिस्टम से लड़ती नजर आईं तापसी पन्नू

Tags

Advertisement