बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. तापसी पन्नू ऋषि कपूर और प्रतीक बब्बर की फिल्म मुल्क इस शुक्रवार रिलीज होने जा रही हैं. यह फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है. ऋषि कपूर इस फिल्म में एक ऐसे पिता का रोल निभाते दिखाई देंगे जिसका बेटा आतंकी गतिविधियों में संलिप्त था. फिल्म की कहानी सैफुल्ला एनकाउंटर से प्रेरित है. फिल्म में तापसी पन्नू एक वकील का किरदार निभा रही हैं. फिल्म का ट्रेलर काफी दमदार रहा. तापसी और ऋषि कपूर के दमदार अभिनय की झलक ट्रेलर में देखने को मिली जिसके बाद दर्शकों के फिल्म देखने की बेताबी और बढ़ गई. फिल्म का फिलहाल एक टीजर रिलीज हुआ है.
मुल्क के इस लेटेस्ट टीजर को तापसी पन्नू ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है. इस टीजर में तापसी पन्नू ऋषि कपूर को इंसाफ दिलाती दिखाई दे रही हैं वहीं अदालत में ऋषि कपूर के खिलाफ केस लड़ते आशुतोष राणा तापसी पर भारी पड़ते दिखाई दे रहे हैं. फिल्म में तापसी, ऋषि कपूर के अलावा आशुतोष राणा और ऋषि कपूर के बेटे का किरदार प्रतीक बब्बर निभा रहे हैं. अनुभव सिन्हा फिल्म को प्रोड्यूस करने के साथ साथ फिल्म का निर्देशन भी कर रहे हैं. 3 अगस्त को मुल्क सिनेमाघरों में दस्तक देगी,
मुल्क के लिए ये शुक्रवार बॉक्स ऑफिस पर कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा. इस शुक्रवार मुल्क के साथ साथ ऐश्वर्या राय बच्चन, अनिल कपूर और राजकुमार राव की फिल्म फन्ने खान भी रिलीज हो रही है. इसके अलावा इरफान खान की फिल्म कारवां भी इसी शुक्रवार को रिलीज होगी. तो ऐसे में मुल्क के अलावा इन फिल्मों के बीच बॉक्स ऑफिस पर कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा.
तापसी पन्नू को बदसूरत बोलना यूजर को पड़ा भारी मिला करारा जवाब तो हुई बोलती बंद
प्रणब मुखर्जी के मेमोरियल बनने के ऐलान के बाद शर्मिष्ठा मुखर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…
Womens Premier League 2025: वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले लखनऊ और बड़ौदा में खेले…
Indian Cricket Team: इंग्लैंड का भारत दौरा 22 जनवरी से 12 फरवरी तक चलेगा. इसके…
Cashless Treatment Scheme: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को नई…
हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM भी दिल्ली चुनाव के दंगल में उतर…
Supreme Court: 2015 में दाखिल इस याचिका में जजों के कम वेतन और सेवानिवृत्ति के…