गुरुवार की शाम ऋषि कपूर ने अपने दिवंगत पिता पर लिखी गई किताब 'राज कपूर' के लॉन्चिंग इवेंट में कुछ पत्रकारों की मौजूदगी पर आपत्ति जताई. हैरानी की बात ये है कि बुक पब्लिशर की ओर से पत्रकारों को इवेंट में इनवाइट किया गया था, इसके बावजूद भी ऋषि ने पत्रकारों के साथ बुरा बर्ताव किया. दिल्ली में बुक 'राज कपूर' के लॉन्चिंग इवेंट को बेहद खास माना जा रहा था और यहां पर अंदर आने का इंतजार कर रहे पत्रकारों से ऋषि कपूर ने गुस्से में पूछा आप लोग कौन हैं.
मुंबई: ऋषि कपूर को जब गुस्सा आता है तो वो क्या बोल जाते हैं इसका अंदाजा आपको कई बार लग गया होगा. कई बार खबर आ चुकी है कि फला इवेंट के दौरान उन्होंने पत्रकारों के साथ बदसलूकी की. सोशल मीडिया पर भी उनके अपशब्दों कई बार पढ़ने को मिल जाते हैं. अब खबर आ रही है कि गुरुवार की शाम ऋषि ने अपने दिवंगत पिता पर लिखी गई किताब ‘राज कपूर’ के लॉन्चिंग इवेंट में कुछ पत्रकारों की मौजूदगी पर आपत्ति जताई. हैरानी की बात ये है कि बुक पब्लिशर की ओर से पत्रकारों को इवेंट में इनवाइट किया गया था, इसके बावजूद भी ऋषि ने पत्रकारों के साथ बुरा बर्ताव किया.
दिल्ली में ‘राज कपूर’ के बुक लॉन्चिंग के इवेंट को बेहद खास माना जा रहा था और यहां पर अंदर आने का इंतजार कर रहे पत्रकारों से ऋषि कपूर ने गुस्से में पूछा आप लोग कौन हैं. इतने पर ही बात नहीं रुकी यहां से आगे बढ़ते हुए ऋषि कपूर बड़बड़ाते हुए बोले मुफ्त की दारू.
ऋषि कपूर के ऐसा बोलने के उनकी पर्सनल सिक्योरिटी पत्रकारों के पास पहुंची और कहा कि मिस्टर कपूर आप लोगों को यहां देखना पसंद नहीं कर रहे हैं, तो कृपया करके आप लोग यहां से चले जाए. खैर ऋषि कपूर के इस बर्ताव से अब पत्रकार भी वाकिफ हो गए हैं तो ऐसे में वो भी ऋषि कपूर से बच कर रहते हैं. इससे पहले हमने सोशल मीडिया पर ऋषि कपूर का गुस्सा देखा ही है.
सलमान खान ने सोशल मीडिया पर किया खुलासा, लवरात्रि से आयुष शर्मा करेंगे बॉलीवुड में डेब्यू
सलमान खान -कटरीना कैफ की फिल्म टाइगर जिंदा है को पाकिस्तान सेंसर बोर्ड ने नही दी रिलीज की इजाजत