बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. पिछले साल वेटेरन एक्टर ऋषि कपूर की बीमारी की खबरों ने उनके फैन्स को लंबे समय तक परेशान रखा. उनकी पत्नी नीतू कपूर उनके साथ अमेरिका उनकी बीमारी के ईलाज के लिए साथ गईं थी. अमेरिका से लगातार नीतू सिंह ने सोशल मीडिया के जरिए ऋषि कपूर के फैन्स के लिए उनकी तबीयत की जानकारियां शेयर की, वहीं से नीतू सिंह के सोशल मीडिया स्टेटस से ही उनके फैन्स को पता चला कि उन्हें शायद कैंसर है हलांकि अब तक ऋषि कपूर की तरफ से इस बाबत कोई पुष्टि नहीं की गई है. ऋषि कपूर से मुलाकात के लिए अक्सर बॉलीवुड से उनके दोस्त आते रहते हैं. हाल ही में वेटेरन एक्टर आमिर खान उनसे मुलाकात के लिए पहुंचें, अब उस मुलाकात की तस्वीरें पत्नी नीतू सिंह ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.
आमिर खान के साथ ऋषि कपूर के मुलाकात की तस्वीरें नीतू सिंह ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. तस्वीरों के साथ ही नीतू कपूर ने आमिर खान की बहुत तारीफें भी लिखीं हैं. अपने स्टेटस पर नीतू सिंह ने लिखा है कि कोई कितना वक्त किसी के साथ बिताता ये मायने नहीं रखता बल्कि मायने ये रखता है कि उस वक्त में किसी ने कितना प्यार और सम्मान दिया है. आमिर खान ने ऋषि कपूर से मुलाकात में उनलोगों के साथ बहुत ही अच्छा वक्त बिताया, उनके मन में हमारे लिए ईज्जत और बहुत प्यार है. नीतू सिंह ने अपने पोस्ट में आमिर खान को असल सुपरस्टार बताया.
नीतू कपूर लगातार अपने पति एक्टर ऋषि कपूर की सेहत से जुड़ी जानकारियां शेयर करती रहतीं हैं. हाल में उन्होंने ये साफ किया कि ऋषि कपूर रिकवरी कर रहे हैं, और अभी वो थोड़े समय वो अपने काम से दूर रहेंगे. इससे पहले ऋषि कपूर से मिलने प्रियंका चोपड़ा और सोनाली बेंद्रे भी पहुंचीं थीं जिनकी तस्वीरें भी नीतू सिंह ने सोशल मीडिया पर शेयर की थीं.
इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ECIL) ने मैनेजर के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए…
महाराष्ट्र सरकार की 'माझीलाडकीबहिन योजना' अब विवादों में आ गई है. सरकार इसमें अनियमितता को…
8 साल की बच्ची को आया कार्डिएक अरेस्ट। स्टाफ ने 108 एंबुलेंस को फोन किया,…
योग गुरु बाबा रामदेव ने कवि कुमार विश्वास के बयान पर तीखा पलटवार किया है.…
iTV नेटवर्क ने संगम नगरी में महाकुंभ का महामंच कार्यक्रम का आयोजन किया है। इसमें…
इस महिला ने मुंबई के वर्ली इलाके में एक आलीशान पेंटहाउस खरीदा है, जिसकी कीमत…