Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • प्रिया प्रकाश वारियर के ऋषि कपूर भी हो गए मुरीद, भविष्याणी कर कहा- बनेंगी प्रसिद्ध अभिनेत्री

प्रिया प्रकाश वारियर के ऋषि कपूर भी हो गए मुरीद, भविष्याणी कर कहा- बनेंगी प्रसिद्ध अभिनेत्री

अपने विवादित बयानों और ट्वीट की वजह से हमेशा सुर्खियों में रहने वाले एक्टर ऋषि कपूर ने नेशनल क्रश प्रिया प्रकाश वारियर के लिए भविष्यवाणी की है. ऋषि कपूर प्रिया की स्टारडम को देख कर चकित हो गए हैं. अपने एक वीडियो से सोशल सेंसेशन बनीं प्रिया प्रकाश के फैन बन चुके ऋषि कपूर ने उनकी बड़े स्टारडम की भविष्यवाणी की हैं. हालांकि उन्होंने मजाकिया अंदाज में ये भी कहा कि वो उनके जमाने में क्यों नहीं आई.

Advertisement
  • February 17, 2018 1:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. वैलेंटाइन डे से ठीक पहले अपने एक वीडियो से दुनियाभर में छा चुकी मलयाली एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश वारियर के फैन फॉलोइंग लगातार बढ़ती जा रही हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी. दीपिका पादुकोण, प्रियंका चोपड़ा और अलिया भट्ट को पीछे छोड़ चुकी नेशनल क्रश प्रिया प्रकाश की फैन लिस्ट में अब एक मेल एक्टर का नाम जुड़ गया है. अपने विवादित ट्वीट और स्टेटमेंट के लिए माने जाने वाले ऋषि कपूर प्रिया प्रकाश के फैंन हो गए है. इसी के चलते उन्होंने एक बार फिर बड़ी बात कह दी है. ऋषि ने प्रिया प्रकाश की अदाएं और अंदाज को देख के उन्होंने प्रिया की स्टारडम की भविष्यवाणी की है.

ऋषि ने भविष्यवाणी करते हुए ट्विटर पर लिखा, ‘मैं प्रिया वारियर के बहुत बड़े स्टारडम की भविष्यवाणी करता हुं. इतनी एक्सप्रेसिव, शर्मीली, नखरेवाली लेकिन मासूम. प्यारी प्रिया, आप अपने समय में अपनी आयु के लोगों को कड़ी टक्कर दे रही हो. भगवान आपको आशीर्वाद और शुभकामनाएं दे ! मेरे समय में नहीं आए आप! क्यों ?’प्रिया प्रकाश पर भविष्यवाणी करने के बाद ऋषि कपूर एक बार फिर ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए और इसका उन्होंने करारा जवाब भी दिया. वैसे ऋषि कपूर के इस ट्वीट को पढ़कर प्रिया को हौसला बढ़ा देगा.

वहीं अगर फिल्मों की बात करें तो ऋषि कपूर अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म 102 नॉट आउट में नजर आने वाले है. 66 साल के ऋषि फिल्म में अमिताभ बच्चन के 72 साल के बेटे के किरदार में नजर आएंगे. फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज हो गया है जिसे दर्शकों से जबरदस्त प्यार मिला है. बता दें कि, प्रिया प्रकाश का जो वीडियो वायरल हुआ है वो उनकी डेब्यू फिल्म ओरु अदार लव का गाना मनिक्या मालारया पूवी का है जिसमें प्रिया अपनी आंखो से इशारे कर अपने प्यार का इजहार किया है. और इन्हीं आंखों की वजह से प्रिया प्रकाश सोशल मीडिया सेंसेशन बनी हुई है.

‘नेशनल क्रश ’ को मिला इंटरनेशनल फॉलोअर, अफ्रीकी क्रिकेटर लुंगी एन्गिडी हुए प्रिया प्रकाश के विंक पर बोल्ड

प्रिया प्रकाश के गाने के खिलाफ हैदराबाद में जारी हुआ फतवा, कहा- गाने में पैगंबर साहब की पत्नी का अपमान

https://youtu.be/6FY6ZEW4oNg

Tags

Advertisement