आलिया भट्ट रणबीर कपूर जल्द ही फिल्म ब्रह्मास्त्र में नजर आएंगी लेकिन इन दिनों दोनों के ही फैंस को उनकी फिल्म से ज्यादा उनके रिलेशनशिप में दिलचस्पी है. दोनों के रिश्ते और शादी को लेकर रणबीर कपूर के पिता ऋषि कपूर का बयान सुन आपकी बांछें जरुर खिल उठेंगी.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के फैंस उनके प्यार के किस्से के बाद अब दोनों की शादी की तारीख का इंतजार कर रहे हैं, हालांकि फिलहाल दोनों एक दूसरे के प्यार में गिरफ्तार हैं लेकिन मीडिया को इसकी खबर नहीं लगने देते. दोनों का साथ साथ नजर आना, रणबीर के नाम पर आलिया का शर्मां जाना इन सभी बातों से इनके फैंस को भनक लग ही गई है कि दोनों के बीच प्यार की खिचड़ी पक रही है. दोनों के परिवार वालों को भी इस रिश्ते से कोई ऐतराज नहीं, इस बात का सबूत है ऋषि कपूर का लेटेस्ट इंटरव्यू.
हाल ही में मुंबई मिरर से बातचीत में ऋषि कपूर ने कहा, मेरा बेटे जल्द ही घर में दुल्हनियां ला सकते हैं. दरअसल ऋषि कपूर से सवाल ये किया गया था कि आलिया भट्ट के बारे में उनके क्या विचार हैं. इस पर उन्होंने कहा, ‘ये रणबीर की जिंदगी है. वो जैसा चाहें हम उनके साथ हैं. नीतू और मुझे आलिया बहुत पसंद हैं और रणबीर भी आलिया को काफी पसंद करते हैं.’ इसके साथ ही ऋषि कपूर ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, रणबीर से मैं ये कतई नहीं कहूंगा की तुम मेरी मर्जी से शादी करो. हमारे परिवार में हर किसी ने अपनी मर्जी से शादी की है. खैर ऋषि कपूर के बयान से ये तो साफ है कि बहू के तौर पर आलिया उन्हें पसंद है बस इंतजार है तो बेटे रणबीर की रजामंदी है.
आलिया और रणबीर की जोड़ी दोनों के फैंस को भी काफी पसंद है. रणबीर के परिवार वालों ने भी हामी भर दी है अब बस रणबीर की हामी का इंतजार है. बता दें रणबीर आलिया जल्द ही फिल्म ब्रह्मास्त्र में नजर आएंगे. पहली बार सिल्वरस्क्रीन पर दोनों की जोड़ी देखने को मिलेगी. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और मौनी रॉय भी नजर आएंगे. खैर फिलहाल तो इनकी फिल्म से ज्यादा फैंस और मीडिया को इनके रिलेशनशिप में दिलचस्पी है.
रणबीर कपूर नहीं बल्कि ये हैं आलिया भट्ट के लिए सबसे खास, फोटो में दिखा प्यार
रणबीर कपूर की पत्नी बनने के लिए आलिया भट्ट तैयार, करण जौहर ने इनके रिश्ते पर कह दी ये बड़ी बात