ऋषि कपूर इन दिनों न्यूयॉर्क में हैं और यहां पर उनके फैंस को उनकी सेहत की चिंता सता रही हैं. ऋषि कपूर के बालों के बदले रंग पर उनके फैंस तमाम ट्वीट कर चुके हैं. ऋषि कपूर के फैंस को लग रहा है कि वो बीमार हैं और न्यूयॉर्क में अपनी बीमारी का इंलाज करा रहे हैं लेकिन ऋषि कपूर का ये लेटेस्ट ट्वीट उनके फैंस को तसल्ली दे देगा.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. ऋषि कपूर इन दिनों न्यूयॉर्क में अपनी बीमारी का इलाज करा रहे हैं. विदेश जाने से पहले ऋषि कपूर ने एक ट्वीट के जरिए अपने फैंस को ये जानकारी दे दी थी. अब न्यूयॉर्क से ऋषि कपूर की जो तस्वीरें सामने आ रही हैं उसमें उनके बालों के बदले रंग ने ऋषि कपूर के फैंस को चिंता में डाल दिया है. ऋषि कपूर के फैंस को चिंता सता रही है कि उनके बालों का रंग आखिर बदल कैसे गया है, क्या वो वाकई में बीमार हैं और अपने फैंस को इस बात की भनक भी नहीं लगने दे रहे हैं.
ऋषि कपूर ने ट्वीट कर कहा, ‘यह उन सब कयासों को दूर करने के लिए है, जिनमें कहा जा रहा है कि मेरे बाल रातोंरात ग्रे या सफेद हो गए. मेरे बाल अवान कॉन्ट्रैक्टर ने डाई किए हैं, जो एक फिल्म के लिए हैं. इस अनाम फिल्म को हनी त्रेहान प्रोड्यूस कर रहे हैं और हितेश भाटिया डायरेक्ट कर रहे हैं. इस सफाई पर भरोसा करें’ ऋषि कपूर के इस ट्वीट से उनके फैंस तो यकीन है तसल्ली मिल गई होगी.
This is the final look of the film. Sharma ji. All grey! Will revert to original hair colour soon pic.twitter.com/luM4MKGVs1
— Rishi Kapoor (@chintskap) October 9, 2018
ऋषि कपूर न्यूयॉर्क में अपनी पत्नी नीतू कपूर और बेटे रणबीर कपूर संग पहुंचे हैं. ऋषि कपूर से मिलने के लिए उनके दोस्त अनुपम खेर पहुंचे इसके अलावा ऋषि कपूर ने यहां पर सोनाली बेंद्रे से भी मुलाकात की जोकि न्यूयॉर्क में कैंसर का इलाज करा रही हैं. प्रियंका चोपड़ा भी भारत से न्यूयॉर्क छुट्टियां मनाने पहुंची और ऋषि कपूर से भी मुलाकत की नीतू कपूर ने प्रियंका चोपड़ा और सोनाली बेंद्रे के साथ ऋषि कपूर और अपनी फोटो शेयर की थी.
Sonali Bendre Photo: सोनाली बेंद्रे ने अपनी इस फोटो के साथ कैंसर से जंग का जाहिर किया दर्द
इलाज के लिए न्यूयॉर्क पहुंचे ऋषि कपूर ने की सोनाली बेंद्रे और प्रियंका चोपड़ा से मुलाकात