Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘पद्मावत’ की आड़ में ऋषि कपूर ने उड़ाया रणवीर सिंह और करण जौहर का मजाक, विवाद में फंसने से पहले डिलीट किया ट्वीट

‘पद्मावत’ की आड़ में ऋषि कपूर ने उड़ाया रणवीर सिंह और करण जौहर का मजाक, विवाद में फंसने से पहले डिलीट किया ट्वीट

पद्मावत पर हंगामा छिड़ा है तो ऐसे में भला ऋषि कपूर कहां शांत बैठने वाले हैं तो उन्होंने कर दिया एक ऐसा ट्वीट जिसमें उन्होंने पद्मावत की आड़ में रणवीर सिंह और करण जौहर का मजाक उड़ा दिया, उन्होंने लिखा कि रणवीर सिंह ने अनाउंसमेंट की है अगर करणी सेना ने पद्मावत की रिलीज रोकने की कोशिश की तो वह जौहर करेंगे, साथ ही उन्होंने एक इमोजी बनाई. ऋषि कपूर ने करण जौहर और रणवीर सिंह की फोटो भी शेयर की. हालांकि इस फोटो और ऋषि कपूर के इस कमेंट पर विवाद हो उससे पहले ही उन्होंने वो ट्वीट डिलीट कर दिया.

Advertisement
  • January 25, 2018 7:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली:  अपने बेबाक और विवादित बोल के लिए ऋषि कपूर काफी चर्चा में रहते हैं. एक बार फिर से उनका ट्वीट काफी सुर्खियों में है. अब पद्मावत पर हंगामा छिड़ा है तो ऐसे में भला ऋषि कपूर कहां शांत बैठने वाले हैं तो उन्होंने कर दिया एक ऐसा ट्वीट जिसमें उन्होंने पद्मावत की आड़ में रणवीर सिंह और करण जौहर का मजाक उड़ा दिया, उन्होंने लिखा कि रणवीर सिंह ने अनाउंसमेंट की है अगर करणी सेना ने पद्मावत की रिलीज रोकने की कोशिश की तो वह जौहर करेंगे, साथ ही उन्होंने एक इमोजी बनाई. ऋषि कपूर ने करण जौहर और रणवीर सिंह की फोटो भी शेयर की. हालांकि इस फोटो और ऋषि कपूर के इस कमेंट पर विवाद हो उससे पहले ही उन्होंने वो ट्वीट डिलीट कर दिया.

ऋषि कपूर के इस ट्वीट पर यूजर्स जमकर मजे ले रहे हैं. उनके कुछ फैंस ने लिखा, अब तक का बेस्ट ट्वीट, तो कुछ ने कहा कहां से सोच लेते हो इतना चचा… अब यूजर्स ने तो ऋषि कपूर के इस ट्वीट को काफी पसंद किया लेकिन करण जौहर और रणवीर सिंह को ऋषि कपूर का ये ट्वीट जरूर नाराज कर सकता है

Padmaavat

पद्मावत ( स्त्रोत ट्विटर)

बता दें पद्मावत को लेकर पहले ही काफी हंगामा हो रहा है. करणी सेना देश के कोने कोने में प्रदर्शन कर रही है. उनका कहना है कि फिल्म में रानी पद्मावती और अलाउद्दीन खिलजी के बीच ड्रीम सीक्वेंस दिखाया गया है लेकिन ऐसा कुछ नहीं है. यहां तक कि राजस्थान में महिलाओं ने यहां तक धमकी दे दी थी कि अगर फिल्म को रिलीज किया जाता है, तो वह जौहर (आत्मदाह) करेंगी. बस, इसी बात का मजाक उड़ाते हुए उन्होंने करण जौहर को अपने ट्वीट में लपेट लिया है और रणवीर सिंह के साथ फोटो डालते हुए ट्वीट कर दिया. 

पद्मावत को लेकर करणी सेना की गुंडागर्दी पर सरकार की चुप्पी के खिलाफ बड़े पत्रकारों ने खुलकर बोला

पद्मावत पर करणी सेना की गुंडागर्दी से केंद्र ने पल्ला झाड़ा, कानून-व्यवस्था संभालना राज्य का काम

https://www.youtube.com/watch?v=8YaF2m7hCx0

 

 

 

Tags

Advertisement