Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • इलाज के लिए न्यूयॉर्क पहुंचे ऋषि कपूर ने की सोनाली बेंद्रे और प्रियंका चोपड़ा से मुलाकात

इलाज के लिए न्यूयॉर्क पहुंचे ऋषि कपूर ने की सोनाली बेंद्रे और प्रियंका चोपड़ा से मुलाकात

ऋषि कपूर इन दिनों न्यूयॉर्क में पत्नी नीतू कपूर और बेटे रणबीर कपूर के साथ इलाज करने पहुंचे हैं. ऋषि कपूर से यहां मुलाकात करने के लिए सोनाली ब्रेंद्रे पहुंची जोकि न्यूयॉर्क में कैंसर का इलाज करा रही हैं वहीं प्रियंका चोपड़ा ने भी ऋषि कपूर से यहां मुलाकात की. नीतू कपूर ने इस मौके की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

Advertisement
rishi kapoor meets sonali bendre priyanka chopra
  • October 9, 2018 12:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. ऋषि कपूर इन दिनों न्यूयॉर्क में अपनी बीमारी का इलाज कराने पहुंचे हैं. खबरें आ रही थीं कि ऋषि कपूर को कैंसर हो गया है इसलिए वो इलाज के लिए विदेश गए हैं लेकिन उनके भाई रणधीर कपूर ने ऋषि कपूर को कैंसर जैसी बीमारी होने की खबरों को मात्र अफवाह बताया. खैर न्यूय़ॉर्क में ऋषि कपूर और नीतू कपूर ने सोनाली ब्रेंद्रे से मुलाकत की और यहां पर ऋषि कपूर के टेम्पररी घर पर प्रियंका चोपड़ा भी उनसे मिलने के लिए पहुंचीं. 

बता दें सोनाली बेंद्रे न्यूयॉर्क में कैंसर का काफी समय से इलाज करा रही हैं. सोनाली ब्रेंद्रे की सेहत में सुधार आ रहा  है इससे पहले उनके पति ऐसा ट्वीट कर जानकारी दे चुके हैं. वहीं प्रियंका चोपड़ा इंडिया से न्यूयॉर्क छुट्टियां मनाने के लिए गई हैं जहां पर उन्होंने ऋषि कपूर से मुलाकत की. इस फोटो को नीतू कपूर ने शेयर किया है साथ ही उन्होंने लिखा है, ‘लव यू प्रियंका चोपड़ा, लव यू सोनाली बेंद्रे, गोल्डी. शानदार और प्यारे लोग. ‘

https://www.instagram.com/p/BoshZmWFXAx/?taken-by=neetu54

ऋषि कपूर की एक दिन पहले भी अनुपम खेर के साथ फोटो सामने आई थी और वो न्यूयॉर्क की सड़को पर घूमते नजर आए और अब प्रियंका चोपड़ा और सोनाली बेंद्रे के साथ उनकी ये फोटो देख फैंस को तसल्ली मिल रही होगी की ऋषि कपूर ठीक हैं.विदेश जाने से पहले ऋषि कपूर ने एक ट्वीट के जरिए अपने फैंस को ये जानकारी दे दी थी कि मैं इलाज के लिए विदेश जा रही हूं मेरी बीमारी पर कोई अंदाज ना लगाएं.

कैंसर की अफवाह के बाद न्यूयॉर्क की सड़को पर अनुपम खेर के साथ घूमते दिखें ऋषि कपूर

रणबीर कपूर की दादी और एक्टर राज कपूर की पत्नी कृष्णा राज कपूर का निधन, 87 साल की उम्र में ली आखिरी सांस

https://www.youtube.com/watch?v=OCP99W_Rtoc

 

Tags

Advertisement