Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • अब नहीं देख पाओगे आप कार्टून नेटवर्क? ट्विटर पर ट्रेंड RIP Cartoon Network

अब नहीं देख पाओगे आप कार्टून नेटवर्क? ट्विटर पर ट्रेंड RIP Cartoon Network

नई दिल्ली: बचपन में हर किसी बच्चे ने कार्टून तो देखा ही होगा। हर बच्चे को कार्टून देखना पसंद होता है। वहीं कार्टून नेटवर्क चैनल से तो बचपन से बच्चों का खास लगाव रहा है। खासकर 90 के दशक के बच्चों का, उस टाइम के बच्चों का ये पसंदीदा कार्टून चैनल हुआ करता है। चाहे […]

Advertisement
अब नहीं देख पाओगे आप कार्टून नेटवर्क? ट्विटर पर ट्रेंड RIP Cartoon Network
  • October 15, 2022 10:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: बचपन में हर किसी बच्चे ने कार्टून तो देखा ही होगा। हर बच्चे को कार्टून देखना पसंद होता है। वहीं कार्टून नेटवर्क चैनल से तो बचपन से बच्चों का खास लगाव रहा है। खासकर 90 के दशक के बच्चों का, उस टाइम के बच्चों का ये पसंदीदा कार्टून चैनल हुआ करता है। चाहे वो टॉम एंड जेरी हो या स्कूबी डूबी डू जैसे कार्टून। इस बीच एक खबर ने सभी फैंस को चौंका दिया था। फैंस तब परेशान हुए जब पता चला कि वॉर्नर ब्रोज एनिमेशन और कार्टून नेटवर्क स्टूडियोज एक होने जा रहे हैं। जिसके बाद सोशल मीडिया पर RIP Cartoon Network ट्रेंड करने लगा। ये खबर सुन फैंस को ऐसा लगा जैसे एक युग का ख़त्म हो गया है। अब इस मामले को लेकर कार्टून नेटवर्क ने सफाई दी है।

चैनल का जवाब

कार्टून नेटवर्क के बंद होने से फैंस परेशान हो गए। जिसके बाद चैनल ने दो ट्वीट कर फैंस को राहत भरी खबर दी। एक ट्वीट में लिखा गया है, ‘हम मरे नहीं है, बल्कि हम सिर्फ 30 साल के हो रहे हैं। हमारे दर्शकों के लिए, हम कहीं नहीं जाने वाले हैं। हम हैं और हमेशा रहेंगे आपके घर पर, नए-नए कार्टून्स के साथ। जल्द ही कुछ नया आने वाला है। एक अन्य ट्वीट में चैनल लिखता है, ‘जब इंटरनेट कहता है कि आप मर चुके हैं लेकिन आप सही सलामत बैठे रहते हैं।

फैंस को राहत

चैनल के इस ट्वीट के बाद फैंस को राहत मिली। दर्शक अपने पसंदीदा कार्टून चैनल को कभी न देख पाने के कारण दुखी थे। एक यूजर ने लिखा, ‘कृपया पुराने क्लासिक शोज को रख लीजिए।’ शो के जाने से एक के बाद एक कमेंट आए जा रहे थे। जैसी ही दर्शकों को सच्चाई का मालूम हुआ वो खुश हो गए।

 

Chhattisgarh ED Raid: फिर IAS के घर से मिला 2 करोड़ 4 किलो सोना, 20 कैरेट का हीरा और 47 लाख कैश

Bomb Threat: मॉस्को से दिल्ली आ रही फ्लाइट में बम की सूचना से हड़कंप, आनन-फानन में लैंड करवाया गया विमान

Advertisement