नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर की भतीजी समारा ने हाल ही में सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा. यह तब हुआ जब वह अपनी मुंबई यात्रा के बाद पपराजी के लिए पोज देने लगीं. मुंबई एयरपोर्ट पर शूट किया गया समारा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों का खूब पसंद आ रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि समारा काफी कॉन्फिडेंस के साथ पैपराजी को पोज दे रही हैं. स्टार किड समारा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है और वह अपनी और परिवार के लोगों की तस्वीरों को पोस्ट करती रहती हैं.एक इंटरव्यू में समारा की मां रिद्धिमा कपूर (Riddhima Kapoor) और पिता भरत ने बताया कि कैसे ट्रोलर्स उनकी बेटी की पोस्ट पर उनको परेशान करते हैं और वह सोशल मीडिया के छोटे बच्चों के यूज पर क्या सलाह देना चाहते हैं.
समारा की मां रिद्धिमा कपूर (Riddhima Kapoor) से जब सोशल मीडिया के फायदे और नुकसान के बारे में पूछा गया तो समारा ने स्वीकार किया कि सोशल मीडिया पर ‘डरावने’ लोग हैं. एकटर रणवीर कपूर की बहन ने बातचीत में बताया कि वह नहीं चाहतीं कि उनकी बेटी सोशल मीडिया पर रहे. समारा की मां ने कहा कि वह अपनी बेटी के सोशल मीडिया पर नजर रखती हैं और कहा कि उन्हें अपना अकाउंट डिलीट करना होगा. रिद्दिमा ने यह भी बताया कि कि उन्होंने अपनी बेटी से कहा कि जब वह बड़ी हो जाएगी अपना सोशल मीडिया अकाउंट चला सकती हैं. रिद्दिमां ने यह भी कहा कि उनका बेटी को सोशल मीडिया पर प्यार के साथ नफरत का भी सामना करना पड़ेगा. जिस पर रिद्दिमां ने बोलते हुए उन्होंने कहा, “इसे पढ़ना बंद करो.सोशल मीडिया पर ऐसे लोगों का एक ग्रुप है जो आपको नापसंद करता है.
आगे की बातचीत में रिद्धिमा कपूर (Riddhima Kapoor) ने कहा कि, “ऐसे लोग होंगे जो आपसे प्यार करेंगे या आपको पसंद करेंगे. अब या तो आप अपनी चमड़ी मोटी कर लो और नेगेटिव बातों का लोड ना लो. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि 13 साल की बच्ची के लिए ऐसा करना मुश्किल होगा और अगर ऐसा होता है तो ये गलत भी है. रिद्दिमा ने बताया कि समारा सोशल मीडिया पर रहना चाहती है.लेकिन मैं नहीं चाहती कि वह सोशल मीडिया पर रहे. समारा को मैं उसे यहां से निकालना चाहती हूं.” समारा के पिता भरत ने यह भी स्वीकार किया कि कभी-कभी वह नीचे स्क्रॉल करके पढ़ते हैं कि लोग क्या लिख रहे हैं.
बॉलीवुड एक्टर रिद्धिमा कपूर (Riddhima Kapoor) के वर्कफ्रंट की बात करें वह फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स के नए सीजन के साथ अपनी शुरुआत करने वालीं हैं. इस शो का ट्रेलर पहले ही रिलीज हो चुका है और फैन्स उन्हें अपनी स्क्रीन पर देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Marriage: सोशल मीडिया पर लड़की ने बताया शादी के साइड इफेक्ट, वायरल हुआ वीडियो
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और 'बिग बॉस ओटीटी 2' के प्रतियोगी पुनीत सुपरस्टार एक बार फिर…
मदरसों पर कितना खर्च किया जा रहा है और कितने मदरसे हैं। एक रिपोर्ट के…
बिहार के पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम ने कहा कि गृह मंत्री शाह के बाबा साहेब…
मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया से एलीफेंटा द्वीप जाते समय नाव पलटने से बड़ा हादसा…
महिला कांस्टेबल ने पूर्व थानेदार विजय दर्शन पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं।…
कई लोगों ने सवाल उठाया है कि तमिलनाडु में कई बार आतंकी हमलों को अंजाम…