Riddhima Kapoor on Rishi Kapoor's Health: एक्टर ऋषि कपूर इन दिनों अमेरिका में अपनी बीमारी का इलाज करवा रहे है. सोशल मीडिया पर रणबीर कपूर, नीतू कपूर, अनुपम खेर, जावेद अख्तर और सोनाली बेंद्रे के साथ अपनी फोटो शेयर कर ऋषि कपूर फैंस को अपनी सेहत का अंदाजा दे रहे है. वहीं अब उनकी बेटी रिद्धिमा कपूर ने भी ऋषि कपूर की सेहत को लेकर फैंस को परेशान न होने की बात कही है.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. 29 सितंबर को एक्टर ऋषि कपूर ने अचानक अपनी सेहत के बारे में ट्वीट कर अपने फैंस को हैरान करा. अमेरिका में अपनी सेहत का इलाज करवा रहे ऋषि कपूर हालांकि सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस के साथ टच में है. कभी बेटे रणबीर कपूर के साख घूमते हुए फोटो शेयर कर रहे हैं.
तो कभी अपने खास दोस्त और एक्टर अनुपम खेर के साथ ऋषि कपूर अपनी फोटो शेयर कर फैंस को अपनी ठीक सेहत का अंदाजा दे रहे हैं. हाल ही में अभिनेता ऋषि कपूर के स्वास्थ्य के बारे में और जानने के लिए ऋषि कपूर की बेटी रिद्धिमा कपूर से पूछा गया, तो उन्होंने कहा, ”वह ठीक है, चिंता करने की कोई बात नहीं है. मैं कभी भी परेशान नहीं थी.
वह सिर्फ अपने रोजाना के टेस्ट करवा रहे है. जैसा उन्होंने अपने ट्वीट में कहा था इतने सालों की मेहनत के बाद वह अब सब कुछ करा रहे है, उम्मीद है वो जल्द ठीक होकर लौटेंगे. ” ऋषि कपूर के ट्वीट के बाद से ही उनके फैंस ने अंदाजा लगाना शुरु कर दिया था की वो कैंसर से जूझ रहे हैं.
लेकिन उनके भाई रणधीर कपूर ने इन सभी अफवाहों को खारिज करते हुए कहा था की वो अपने नॉर्मल इलाज के लिए अमेरिका गए हुए. हालांकि, उन्हें भी खुद इस बात की भनक नहीं है कि ऋषि कपूर कौन सी बीमारी से जूझ रहे हैं. फिलहाल ऋषि कपूर के साथ अमेरिका में उनकी एक्ट्रेस पत्नी नीतू कपूर उनकी सेहत का ख्याल रख रही है.
https://www.instagram.com/p/BpYTwYsl8pP/?utm_source=ig_embed
https://www.instagram.com/p/BoshZmWFXAx/?utm_source=ig_embed
New York,Manhattan. “Kher-free” or is it “Care-free”on Madison Avenue with colleague and old friend Anupam Kher this afternoon! pic.twitter.com/6qwfUufuML
— Rishi Kapoor (@chintskap) October 7, 2018
Thank you Javed Sahab for entertaining and making us laugh so much. Thank for visiting us! Wish you all super luck for your block buster musical shows. Believe me-your show is a break through idea. pic.twitter.com/X4tVoj9LSa
— Rishi Kapoor (@chintskap) October 19, 2018
Wow moment. Impromptu meeting with Robert De Nero on 65th and 3rd. He knew Ranbir coz he had met him and Anupam and said come over with Kher for a drink! Simplicity and super stardom. I realized I have been such a bloody brat. Cannot get over his demeanor. Thank you Bob ! pic.twitter.com/gzdhQDawBO
— Rishi Kapoor (@chintskap) October 25, 2018
This is to dispel all notions and wrong speculations of my hair turning grey/white overnight. My hair was dyed by Awan Contractor for a film produced by Honey Trehan and Sony pictures directed by Hitesh Bhatia. Film is untitled. Trust this clears the air pic.twitter.com/0v5Z0nFcDN
— Rishi Kapoor (@chintskap) October 9, 2018
Alia Bhatt New Photo on Instagram: आलिया भट्ट की इस फोटो को देखकर आपको भी उनसे प्यार हो जाएगा
https://www.youtube.com/watch?v=jmeMg-gm1Us