Riddhima Kapoor on Ranbir Kapoor and Alia Bhatt relationship: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के रिश्ते पर उनकी बहन रिद्धिमा कपूर ने बयान दिया है. उनका कहना है अगर मेरा भाई आलिया के रिश्ते से खुश है तो मैं भी खुश हूं. हाल ही में आलिया भट्ट रणबीर कपूर के पिता ऋषि कपूर और मां नीतू सिंह के साथ न्यूयॉर्क में डेट पर गई थीं.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. फिल्म अभिनेता रणबीर कपूर इन दिनों आलिया भट्ट के साथ रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में हैं. लेकिन अभी तक इन दोनों स्टार्स ने अपने रिश्ते को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है. इस बीच इन दोनों की रिलेशनशिप को रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा कपूर साहनी ने बयान दिया है. रिद्धिमा कपूर का कहना है कि अगर मेरा भाई रणबीर कपूर आलिया भट्ट के साथ अपने रिश्ते को लेकर खुश हैं तो मैं भी खुश हूं.
मीडिया खबरों के मुताबिक कपूर और भट्ट फैमिली रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के रिश्ते को हरी झंडी दिखा चुके हैं. ऐसा कहा जा रहा कि आलिया के महेश भट्ट इस रिश्ते को लेकर काफी सकारात्मक हैं. हाल ही में महेश भट्ट ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह रणबीर कपूर की एंक्टिंग से बहुत प्रभावित हैं. वहीं रणबीर कपूर के पिता ऋषि कपूर भी इस रिश्ते से सहमत हैं. कुछ समय पहले ऐसी खबरे आई थीं कि आलिया भट्ट, रणबीर कपूर उनके पिता ऋषि कपूर और मां नीतू सिंह मां नीतू सिंह के साथ न्यूयॉर्क में डेट पर गई थीं.
आपको बता दें आयान मुखर्जी के निर्देशन में बन रही फिल्म ब्रह्मास्त्र में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर पहली बार एक साथ नजर आएंगे. इस फिल्म में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट के अलावा अमिताभ बच्चन और मौनी राय मुख्य भूमिका में हैं. सुपर नैचुरल लव स्टोरी पर आधारित ब्रह्मास्त्र फिल्म अगले साल 15 अगस्त को रिलीज होगी.