Advertisement

अली फजल और ऋचा चड्ढा की शादी का यह अनोखा कार्ड हो रहा वायरल, क्या है ख़ास

नई दिल्ली : जल्द ही बॉलीवुड का एक और कपल शादी के बंधन में बंधने जा रहा है. ये कपल और कोई नहीं बल्कि अली फजल और ऋचा चड्ढा हैं जिनकी शादी इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रही है. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक कार्ड वायरल हो रहा है. इसमें पुराने जमाने की थीम […]

Advertisement
अली फजल और ऋचा चड्ढा की शादी का यह अनोखा कार्ड हो रहा वायरल, क्या है ख़ास
  • September 21, 2022 6:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : जल्द ही बॉलीवुड का एक और कपल शादी के बंधन में बंधने जा रहा है. ये कपल और कोई नहीं बल्कि अली फजल और ऋचा चड्ढा हैं जिनकी शादी इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रही है. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक कार्ड वायरल हो रहा है. इसमें पुराने जमाने की थीम में दोनों को रोमांस करते देखा जा सकता है. क्या है इसमें ख़ास आइए जानते हैं.

क्या है इस कार्ड की खासियत?

अली फजल और ऋचा चड्ढा की शादी कंफर्म हो गई है. कोरोना काल की वजह से कई बार टलने के बाद अब दोनों फेरे लेने वाले हैं. इसी बीच कपल की शादी का वेडिंग कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह कार्ड बाकी कार्ड्स से एकदम हटकर है. जिसमें दोनों की तस्वीर को एक माचिस के डिब्बे पर देखा जा सकता है. इस डब्बे में दोनों पुराने जमाने की थीम में दिखाई दे रहे हैं. साथ ही दोनों की झलक वाले इस माचिस के डिब्बे पर ‘कपल मैचेज’ भी लिखा हुआ है. यह तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब पसंद की जा रही है.

मजेदार है आईडिया

माचिस का यह डिब्बा 90 के दशक का एक रेट्रो फील दे रहा है जिसका आकार भी नब्बे के दशक की तरह ही है. इस माचिस के डब्बे पर ऋचा को पारंपरिक परिधान पहने देखा जा सकता है वहीं अली जफ़र भी कुछ रेट्रो ड्रेस पहने साइकिल की सवारी करते नजर आ रहे हैं. इस कपल के एक करीबी दोस्त ने इस तस्वीर को साझा किया है. दोनों के चेहरों को इस डिब्बे पर पॉप आर्ट डिजाइन में स्केच से बनाया गया है. यह तो एक झलक है बाकी पूरी शादी कितनी दिलचस्प होती है ये भी देखना होगा. खैर इस वेडिंग कार्ड से ये बात तो साफ़ हो जाती है की दोनों काफी अच्छा मजाक भी कर लेते हैं और साथ में दोनों के पास काफी यूनिक आईडिया हैं.

Chandigarh University MMS: बाथरूम में छात्राओं का वीडियो बनाने वाली लड़की कौन है? जानिए मामले से जुड़ी हर बात

Mohali MMS Scandal: पुलिस का बड़ा खुलासा- आरोपी लड़की ने सिर्फ अपना ही वीडियो बनाया, किसी और का नहीं

Advertisement