मुंबई: एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा और अली फजल अपने रिलेशनशिप को लेकर काफी सुर्ख़ियों में रहते हैं। हाल ही में अभिनेत्री से एक इंटरव्यू के दौरान पूछा गया कि क्या वो और अली फजल सच में इस साल सच में शादी करेंगे। तो इसके जवाब में एक्ट्रेस ने कहा कि हां हम इसी साल शादी करने वाले हैं। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि वो कोविड की आने वाली लहरों को लेकर काफी टेंशन में हैं।
ऋचा कहती हैं, ‘मुझे लगता है कि इस साल हमारी शादी हो जाएगी। हम किसी भी तरह से शादी कर लेंगे। हम शादी करने के लिए बहुत उत्सुक हैं, लेकिन बस कोविड को लेकर मुझे थोड़ी चिंता हैं। हम लोग किसी भी गलत वजह से खबरों में नहीं आना चाहते हैं। साथ ही जब पूरी तरह काम शुरू हो जाएगा तब हम दोनों बहुत ज्यादा व्यस्त होने वाले हैं, क्योंकि हमारे पास कई प्रोजेक्टेस हैं। इसलिए हम सोच रहे हैं कि इस साल शादी कर लें।
एक रिपोर्ट के अनुसार, ऋचा और अली सितंबर के आखिरी हफ्ते में फैमिली और फ्रेंड्स के साथ दिल्ली में शादी की प्लानिंग कर रहे हैं। इसके बाद यह कपल मुंबई में एक ग्रैंड रिसेप्शन भी देने वाला है, जिसमें 350-400 मेहमान शुमार होंगे।
अली फजल और ऋचा चड्ढा कई सालो से एक-दूजे को डेट कर रहे हैं। दोनों साथ रह भी रहे हैं। वेकेशन में भी साथ में मजे करते हैं। सोशल मीडिया पर तो दोनों के मजेदार वीडियोज फैंस को खूब पसंद करते हैं। रिपोर्ट्स की माने तो दोनों ने साल 2020 में ही शादी करने का मन बना लिया था। लेकिन जब भी इसकी प्लानिंग की तो कोई न कोई स्थिति ऐसी बनी कि प्लान चेंज करना पड़ा। इस बार दोनों ही सितंबर के महीने को लेकर काफी उत्साहित हैं।
अली फजल और ऋचा चड्ढा की पहली मुलाकात फिल्म फुकरे के सेट पर 2012 में हुई थी। जिसके बाद यह दोनों एक दूसरे को डेट करने लगे थे। वर्ष 2019 में अली फजल ने ऋचा चड्ढा को प्रपोज किया था जिसके बाद यह दोनों वर्ष 2020 में शादी करने वाले थे। लेकिन महामारी की वजह से इन दोनों ने अपने वेडिंग प्लांस को चेंज दिया था।
डॉक्टर ने डल्लेवाल की सेहत के बारे में बताया कि जांच रिपोर्ट के अनुसार, 'क्रिएटिनिन'…
श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि वो अपने देश की जमीन का इस्तेमाल भारत…
बांग्लादेशी नेताओं और शाहिदुज्जमां जैसे शिक्षाविदों के भारत विरोधी बयान दोनों देशों के संबंधों को…
नई दिल्ली। जॉर्जिया में एक भारतीय रेस्टोरेंट में 12 भारतीय नागरिक मृत पाए गए हैं।…
असद ने कहा कि उनकी आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई रूकने नहीं वाली है। उन्होंने कहा…
मायोट में लोग चिडो तूफान की तुलना परमाणु बम से कर रहे हैं। तूफान की…