Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • ऋचा चड्ढा, अदिति राव हैदरी, राहुल भट्ट की फिल्म ‘दासदेव’ के नए पोस्टर में दिखी पूरी कास्ट, 23 मार्च को होगी रिलीज

ऋचा चड्ढा, अदिति राव हैदरी, राहुल भट्ट की फिल्म ‘दासदेव’ के नए पोस्टर में दिखी पूरी कास्ट, 23 मार्च को होगी रिलीज

सुधीर मिश्रा की फिल्म दासदेव का लेटेस्ट पोस्टर रिलीज हो गया है. फिल्म दासदेव में ऋचा चड्ढा, अदिति राव हैदरी, विनीत सिंह, सौरभ शुक्ला, विपिन शर्मा, अनुराग कश्यप (गेस्ट अपीरियंस) और राहुल भट्ट मुख्य भूमिका में हैं. बता दें सुधीर मिश्रा इससे पहले हजारों ख्वाहिशें ऐसी, ये साली जिंदगी, खोया चांद, जैसी हिट फिल्मों का निर्माण कर चुके हैं. फिल्म 23 मार्च को रिलीज होगी.

Advertisement
  • February 28, 2018 2:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. ऋचा चड्ढा, अदिति राव हैदरी और राहुल भट्ट जैसे कलाकारों से सजी फिल्म दास देव का धमाकेदार नया पोस्टर रिलीज हो गया है. फिल्म क्रिटिक तरण आर्दश ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी हैं. फिल्म 23 मार्च को रिलीज होगी. फिल्म का निर्देशन सुधीर मिश्रा ने किया है. शरत चंद्र चटोपाध्य के नॉवेल देवदास पर आधारित दासदेव में ऋचा चड्ढा पारो, अदिति राव हैदरी चांदनी और राहुल भट्ट देव के किरदार में नजर आएंगे. फिल्म को लेकर दर्शक काफी उत्साहित हैं.

दर्शक जानना चाहते हैं कि देवदास उपन्यास को सुधीर चौधरी किस रूप में दर्शाने वाले हैं. बता दें सुधीर मिश्रा इससे पहले हजारों ख्वाहिशें ऐसी, ये साली जिंदगी, खोया चांद, जैसी सुपरहिट फिल्मों का निर्माण कर चुके हैं. वहीं दासदेव फिल्म में ऋचा चड्ढा और अदिति राव हैदरी पहली बार एक साथ नजर आने वाली हैं. दोनों ही अभिनेत्रियों को एक्टिंग की क्वीन कहा जाता है. राहुल भट्ट ने अपने करियर की शुरुआत डायरेक्टर अनुराग बासु की फिल्म सुसाइड बॉम्बर से की थी.

इसके बाद वह कलर्स के एंटरटेनिंग और विवादित शो बिग बॉस में नजर आए. राहुल के करियर के लिये ये प्रोजेक्ट काफी अहम माना जा रहा है. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज हुआ जिसमें राजनीतिक उठापठक के अलावा सेक्स भी भरपूर मात्रा में नजर आ रहा था. फिल्म के ट्रेलर को देखकर आपको एक बार रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ की फिल्म राजनीति याद आ जाएगी. देखना होगा कि सुधीर मिश्रा दास देव के जरिए राजनीतिक गलियारे की कौन सी हकीकत को जनता के सामने लाना चाहते हैं.

रणवीर सिंह ने 12 साल की उम्र में खोई अपनी वर्जिनिटी, ये सितारे भी कर चुके हैं अपनी सेक्स लाइफ का खुलासा

श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को देख नहीं संभाल पाईं खुद को विद्या बालन, फूट-फूट कर रोईं

प्रिया प्रकाश वारियर ने करण जौहर की फिल्म के इस गाने से दी श्रीदेवी को श्रद्धांजलि

https://www.youtube.com/watch?v=ihwimHKNTnI

Tags

Advertisement