मुंबई. सुधीर मिश्रा की फिल्म दासदेव में अदिति राव हैदरी के लुक पर से पर्दा उठ चुका है. खुद अदिति राव हैदरी ने अपने ट्विटर पर अपने करैक्टर की फर्स्ट लुक को शेयर किया है. ट्विटर पर अदिति राव हैदरी ने अपने फैंस को उनकी फिल्म करैक्टर चांदनी से मिलवाया है. इसके साथ ही अदिति ने बताया है कि फिल्म का ट्रेलर जल्द ही रिलीज होगा. सुधीर मिश्रा की फिल्म दासदेव शरतचंद्र चट्टोपाध्याय के उपन्यास देवदास से प्रेरित है. जैसे देवदास में चंद्रमुखी थी उसी तरह आधुनिक जमाने की फिल्म दासदेव में चंद्रमुखी से मिलता जुलता पात्र, ‘चांदनी’ का रोल अदिति राव हैदरी निभा रही हैं.
सुधीर मिश्रा की फिल्म में अदिति राव हैदरी के अलावा, ऋचा चड्ढा, विनीत सिंह, सौरभ शुक्ला, विपिन शर्मा, अनुराग कश्यप (गेस्ट अपीरियंस) और राहुल भट्ट मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म का हाल में फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज हुआ था. जिसमें फिल्म के सभी किरदार नजर आए थे. फिल्म में राहुल भट्ट देव की और ऋचा चड्ढा पारो की भूमिका में नजर आने वाले हैं. फिल्म को लेकर दर्शक काफी उत्साहित हैं. दर्शक जानना चाहते हैं कि देवदास उपन्यास को सुधीर चौधरी किस रूप में दर्शाने वाले हैं.
बता दें सुधीर मिश्रा इससे पहले हजारों ख्वाहिशें ऐसी, ये साली जिंदगी, खोया चांद, जैसी सुपरहिट फिल्मों का निर्माण कर चुके हैं. वहीं दासदेव फिल्म में ऋचा चड्ढा और अदिति राव हैदरी पहली बार एक साथ नजर आने वाली हैं. दोनों ही अभिनेत्रियों को एक्टिंग की क्वीन कहा जाता है. आपको बताते चले हैं कि देव का रोल निभाने वाले राहुल भट्ट अपने करियर की शुरुआत डॉयरेक्टर अनुराग बासु की फिल्म सुसाइड बॉम्बर से की थी. इसके बाद वह कलर्स के एंटरटेनिंग और विवादित शो बिग बॉस में नजर आये.
ऋचा चड्ढा, अदिति राव हैदरी, राहुल भट्ट की फिल्म दासदेव का फर्स्ट लुक जारी, 9 मार्च को होगी रिलीज
Pari Teaser: बेहद खौफनाक अवतार में दिखी अनुष्का शर्मा, रौंगट खड़े कर देगा परी का ये टीजर
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां…
सीएम योगी ने कहा कि कुंभ में ऐसे लोगों का हम स्वागत करेंगे जो खुद…
द गार्जियन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी मुस्लिम जो इस गैंग से जुड़े हुए…
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…
दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन तबीयत अचानक बिगड़ गई…
वास्तु शास्त्र में सुबह उठने के बाद कुछ कार्य करने पर प्रतिबंध है जिन्हे करने…