Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • ऋचा चड्ढा, अदिति राव हैदरी, राहुल भट्ट की फिल्म दासदेव का फर्स्ट लुक जारी, 9 मार्च को होगी रिलीज

ऋचा चड्ढा, अदिति राव हैदरी, राहुल भट्ट की फिल्म दासदेव का फर्स्ट लुक जारी, 9 मार्च को होगी रिलीज

सुधीर मिश्रा की फिल्म दासदेव का फर्स्ट पोस्टर रिलीज हो गया है. फिल्म दासदेव में ऋचा चड्ढा, अदिति राव हैदरी, विनीत सिंह, सौरभ शुक्ला, विपिन शर्मा, अनुराग कश्यप (गेस्ट अपीरियंस) और राहुल भट्ट मुख्य भूमिका में हैं. बता दें सुधीर मिश्रा इससे पहले हजारों ख्वाहिशें ऐसी, ये साली जिंदगी, खोया चांद, जैसी हिट फिल्मों का निर्माण कर चुके हैं.

Advertisement
DaasDev First look poster release
  • February 2, 2018 10:02 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. सुधीर मिश्रा की फिल्म दासदेव का फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है. फिल्म दासदेव में ऋचा चड्ढा, अदिति राव हैदरी, विनीत सिंह, सौरभ शुक्ला, विपिन शर्मा, अनुराग कश्यप (गेस्ट अपीरियंस) और राहुल भट्ट मुख्य भूमिका में हैं. ये फिल्म शरतचंद्र चट्टोपाध्याय के उपन्यास देवदास से प्रेरित है. फिल्म दासदेव 9 मार्च 2018 को रिलीज होगी. फिल्म में सुधीर मिश्रा रोमांटिक के साथ राजनिति का तड़का लगाने जा रहे हैं.

दासदेव फिल्म में ऋचा चड्ढा पारो के रोल में नजर आएंगी, वहीं अदिति राव हैदरी फिल्म में चांदनी और राहुल भट्ट देव का किरदार निभाएंगे. देवदास उपन्यास पर अभी तक अलग अलग भाषाओं में कई फिल्में बन चुकी हैं. लेकिन सुधीर मिश्रा इस उपन्यास पर फिल्म तो बना रहे हैं वो भी अलग एंगल पर. जिसमे राजनीतिक और रोमांस दोनों का देखने का मौका मिलेगा. इस फिल्म में उत्तर प्रदेश की राजनीति का तड़का भी लगने जा रहा है. देवदास को दासदेव में ट्रांसफर करने जा रहे निर्देशक सुधीर मिश्रा उपन्यास को नए अवतार में पेश करने जा रहे हैं. बता दें सुधीर मिश्रा इससे पहले हजारों ख्वाहिशें ऐसी, ये साली जिंदगी, खोया चांद, जैसी हिट फिल्मों का निर्माण कर चुके हैं.

फिल्म दासदेव में ऋचा चड्ढा और अदिति राव हैदरी पहली बार एक साथ नजर आने वाली हैं. फिल्म दासदेव में देव के रोल में राहुल भट्ट होंगे. राहुल भट्ट ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत डॉयरेक्टर अनुराग बासु की फिल्म सुसाइड बॉम्बर से की थी. इसके बाद वह कलर्स के एंटरटेनिंग और विवादित शो बिग बॉस में नजर आये. राहुल के करियर के लिये ये प्रोजेक्ट काफी अहम माना जा रहा है.

प्रियंका चोपड़ा ने हार्पर बाजार अरेबिया मैगज़ीन के लिए करवाया फोटोशूट, तस्वीरें देखकर आप भी कहेंगे HOT

प्यारे-दुलारे मोर को हवाई जहाज चढ़ाने ले गई औरत को एयरलाइन का मना करना वायरल

https://www.youtube.com/watch?v=mv0Jr9kopd4

Tags

Advertisement