नई दिल्ली, पिछले दिनों सुशांत सिंह राजपूत के केस में आने वाला बड़ा नाम रिया चक्रवर्ती का था. जहां अभिनेत्री पर कार्यवाही के दौरान कोर्ट ने कई पाबंदियां लगा दी थी. अब कोर्ट ने रिया को बड़ी राहत देते हुए विदेश जाने की अनुमति दे दी है.
सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड से जुड़े ड्रग्स केस में रिया चक्रवर्ती को अब बड़ी राहत मिली है. जहां अब वह सशर्त विदेश जा सकती हैं. मामले में मुंबई कोर्ट ने कहा कि रिया को अबू धाबी के इंडियन एंबेसी जाकर रोजाना हाजिरी लगानी होगी जिसके बाद उन्हें अपनी हाजिरी वाली शीट को 6 जून के दिन कोर्ट में पेश भी करना होगा. बता दें, रिया ने यह इजाजत फिल्म जगत के सबसे बड़े अवॉर्ड शो माने जाने वाले आइफा में शरीक होने के लिए मांगी है. जो 2 जून से लेकर 8 जून तक सऊदी अरब अमीरात के आबू धाबी में मनाया जाएगा. इसके लिए रिया ने कोर्ट के सामने विदेश यात्रा की अर्जी की थी. इस राहत के लिए अभिनेत्री को एडिशनल सिक्योरिटी के रूप में कोर्ट की रजिस्ट्री में 1 लाख रुपए जमा करने होंगे.
रिया के वकील ने कोर्ट में आइफा फंक्शन के सभी समारोह में रिया की मौजूदगी को लेकर अपनी याचिका दाखिल की थी. जिसमें कोर्ट को बताया था कि आईफा के निदेशक और सह-संस्थापक ने रिया को ग्रीन कार्पेट पर चलने और 3 जून 2022 को एक पुरस्कार देने के साथ-साथ 4 जून 2022 को मुख्य पुरस्कार समारोह के दौरान एक बातचीत की मेजबानी करने के लिए इन्वाइट किया है.
उनके वकील ने इस अर्जी में बताया था कि मौजूदा समय में पहले ही कोर्ट की कार्रवाई और परिस्थितियों की वजह से रिया के करियर को काफी झटके लग चुके हैं. इस वजह से उन्हें काफी आर्थिक नुकसान भी झेलना पड़ रहा है. साथ ही रिया का इस तरह के अवसरों को छोड़ने का मतलब है कि भविष्य में संभावनाओं पर पर्दा करना. इस याचिका में रिया के माता-पिता का भी ज़िक्र किया गया है जो उनपर पूरी तरह से आर्थिक रूप से निर्भर हैं. अब कोर्ट ने रिया को 5 जून तक पासपोर्ट इस्तेमाल करने के निर्देश दिए हैं.
साल 2024 अपने अंतिम पड़ाव पर है, लेकिन यह साल भारत के लिए प्राकृतिक आपदाओं…
छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी…
अमेरिका के एक ईसाई स्कूल में गोलीबारी की घटना में 5 बच्चो की मौत हो…
पंजाब के अमृतसर स्थित इस्लामाबाद पुलिस स्टेशन के पास मंगलवार तड़के एक तेज धमाके की…
रांची से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां अब बेटियों और…
झारखंड के रांची से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। साइबर स्कैमर्स ने राष्ट्रपति…