Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • रिया चक्रवर्ती ने खुद को बताया सबसे बड़ी गोल्ड डिगर , सुष्मिता सेन को भी पीछे छोड़ा 

रिया चक्रवर्ती ने खुद को बताया सबसे बड़ी गोल्ड डिगर , सुष्मिता सेन को भी पीछे छोड़ा 

Rhea Chakraborty : प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती चर्चा में बनी रहती है. इन दिनों रिया अपनी चैट शो चैप्टर 2 को लेकर सुर्खियों में हैं. बता दें इस चैट शो का नया टीजर उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. शो में पहली मेहमान सुष्मिता सेन […]

Advertisement
  • July 3, 2024 2:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

Rhea Chakraborty : प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती चर्चा में बनी रहती है. इन दिनों रिया अपनी चैट शो चैप्टर 2 को लेकर सुर्खियों में हैं. बता दें इस चैट शो का नया टीजर उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. शो में पहली मेहमान सुष्मिता सेन थीं. इस दौरान दोनों के बीच खूब बाते हुई इसके अलावा सुष्मिता सेन ने खुद पर लगे गोल्ड डिगर के टैग पर भी अपना रिएक्शन दिया.

क्या बोलीं रिया चक्रवर्ती टीजर पोस्ट करके

रिया चक्रवर्ती ने अपनी चैट शो चैप्टर का टीजर अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘कल ही 32 की हुई हूं . ये जर्नी कैसी रही, ये चार साल का बदलाव और खुद का एक ऐसा वर्जन बनाने के बारे में रहा है.जिसके बारे में बताने में अच्छा महसूस कर रही हूं. हम कुछ नया शुरू कर रहे हैं . इसलिए मैंने ऐसे बेहतरीन शख्स को इनवाइट किया है .जिन्होंने अपने लाइफ में चैप्टर 2 अपनाया. इसके लिए सुष्मिता सेन से बेहतर कौन हो सकता है’. रिया ने आगे कहा कि वो बचपन से सुष्मिता सेन को देखकर हैरान है .कि कैसे वह जिंदगी को चुनौती देती रहती हैं और उसमें जीतती रहती हैं. सीक्वल आमतौर पर बोरिंग होते हैं, लेकिन ये बोरिंग नहीं है’. 

रिया के साथ जुड़ा गोल्ड डिगर का टैग


शो के टीजर में सुष्मिता ने रिया से  कहा कि उनको गोल्ड डिगर कहा गया है. इसपर रिया चक्रवर्ती ने कहा कि आपको पता है.इस रूम में आपसे भी बड़ी गोल्ड डिगर मौजूद है? वो मैं हूं. मैं सबसे बड़ी गोल्ड डिगर हूं. उसके बाद  दोनों ने हंसते हुए हाथ मिलाया . बता दें कि सुशांत सिंह के निधन के बाद रिया चक्रवर्ती को गोल्ड डिगर का टैग दिया गया इसके अलावा सुशांत की मौत का जिम्मेदार भी माना गया था. 

सुष्मिता सेन को जब कहा गया गोल्ड डिगर


बता दें जब सुष्मिता सेन का नाम ललित मोदी के साथ जुड़ा तो उनको भी गोल्ड डिगर कहा गया था . सुष्मिता और ललित मोदी  की सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें भी सामने आई थी.जिसके बाद दोनों की डेटिंग की चर्चे  होने लगी थी .लेकिन सुष्मिता सेन ने कभी इसको स्वीकार नहीं किया था. 

Also Read …

आईपीएल के दौरान जूही चावला इसलिए शाहरूख खान के मन्नत में नहीं रखती थीं कदम, खुला राज

https://newsx-abaaasaffhgjfyee.a01.azurefd.net/itvnetworkdata/inkhabar/entertainment/this-is-why-juhi-chawla-did-not-step-into-shahrukh-khans-mannat-during-ipl-secret-revealed/

Advertisement