Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • इश्कबाज एक्ट्रेस रेहाना मल्होत्रा बनेगीं कसौटी जिंदगी की 2 की कोमलिका

इश्कबाज एक्ट्रेस रेहाना मल्होत्रा बनेगीं कसौटी जिंदगी की 2 की कोमलिका

एकता कपूर का हिट सीरियल रहा कसौटी जिंदगी की एक बार फिर दर्शकों को लुभाने आ सकता है. कसौटी जिंदगी पार्ट 2 में रेहना मल्होत्रा कोमलिका के किरदार में नजर आएंगी. कोमलिका का किरदार सीरियल में काफी धमदार किरदार था.

Advertisement
Reyhna Malhotra to play Komolika in Ekta Kapoor Kasautii Zindagii Kay 2
  • March 9, 2018 1:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. एकता के कपूर के सीरियल कसौटी जिंदगी सुपरहिट रहा था. एकता अब सोशल मीडिया पर इस सीरियल का पार्ट 2 बनाने जा रही है. खबरें आ रही है कसौटी जिंदगी पार्ट 2 में रेहना मल्होत्रा कोमलिका के किरदार में नजर आएंगी. कसौटी जिंदगी में कोमलिका का किरदार काफी दमदार किरदार था. ऐसे में एकता कपूर के लिए कोमलिका का चयन करना काफी मुश्किल काम है. भले ही कोमलिका का करिदार विलेन का था लेकिन कोमलिका के किरदार को लोगों ने काफी पसंद किया था. रेहना इशकबाज में श्वेतलाना का किरदार निभा रही है.यह भी सीरियल में विलन का ही किरदार है.

एकता कपूर द्वारा बनाई गई लव स्टोरी कसौटी जिंदगी ने 9 साल तक लोगों के दिलों में राज किया था. एकता कपूर फिर से लव स्टोरी के साथ आ रही हैं. कसौटी जिंदगी में प्रेरणा और अनुराग की लव स्टोरी पर आधारित थी. सीरियल में कोमलिका किरदार काफी दमदार किरदार था. आज भी लोग उर्वशी डोलकिया को कोमलिका के नाम से जानते है. कोमलिका का चरित्र इतना फेमस हुआ था कि महिलाओं ने कोमलिका जैसा मेकअप करना शुरू कर दिया था. साथ ही बाजारों में कोमलिका नाम की बिंदी की काफी मांग बढ़ गई थी. बता दें कि स्टार प्लस पर प्रसारित किए गए कसौटी जिंदगी की सीरियल में सीजेन खान और श्वेता तिवारी लीड रोल में नजर आए थे. ये एक लव ट्रायंगल स्टोरी थी जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था. इन दोनों के अलावा उर्वशी ढोलकिया और रोनित रॉय ने अहम भूमिका निभाई थी.

अक्टूबरसे सामने आया वरुण धवन का फर्स्ट लुक, लग रहे हैं काफी हैंडसम

इरफान खान की फिल्म हिंदी मीडियम चीन में धमाल मचाने को तैयार

श्रीदेवी की मौत के बाद जाह्नवी कपूर ने शुरू किया काम, धड़क के सेट पर साड़ी में आईं नजरॉ

https://www.youtube.com/watch?v=DCSFFr22Y9o

Tags

Advertisement