September 20, 2024
  • होम
  • Review: कहां शुरू कहां खतम में कैसा रहा ध्वनि भानुशाली का प्रदर्शन

Review: कहां शुरू कहां खतम में कैसा रहा ध्वनि भानुशाली का प्रदर्शन

नई दिल्ली: ध्वनि भानुशाली और आशिम गुलाटी की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘कहां शुरू कहां खतम’ आज 20 सितंबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म में राकेश बेदी, पिलगांवकर, राजेश शर्मा और विक्रम कोचर जैसे अनुभवी कलाकारों का भी शानदार प्रदर्शन देखने को मिलता है। बता दें, यह फिल्म सौरभ दासगुप्ता द्वारा निर्देशित है और इसमें ध्वनि और आशिम पहली बार एक साथ नजर आ रहे हैं।

फिल्म की कहानी

वहीं कहानी का मुख्य किरदार यानी ध्वनि भानुशाली है, जो एक गैंगस्टर परिवार से ताल्लुक रखती है और अपनी शादी से भाग जाती है। इस बीच कृष यानी आशिम गुलाटी वहां पहुंच जाता है और सभी को ऐसा लागता है कि दोनों साथ में भागे है. इसके बाद फिल्म में कई मजेदार और भावुक पल भी देखने को मिलते हैं। फिल्म में मीरा अपने परिवार की पुरुषवादी सोच के खिलाफ खड़ी होती है और महिला केंद्रित समाज का अनुभव करने के बाद बदलाव के लिए प्रेरित होती है।

कैसा रहा किरदारों का अभिनय

अभिनय की बात करें तो ध्वनि ने अपने किरदार को बड़ी सहजता से निभाया है। वह मीरा के व्यक्तित्व के दोनों पहलुओं को, पहले भाग में गंभीर और दूसरे में चुलबुली लड़की की तरह नज़र आ रही हैं। वहीं आशिम के अभिनय में कुछ कमजोरियां नजर आती हैं, खासकर कुछ हिस्सों में ओवरएक्टिंग महसूस होती है। सपोर्टिंग एक्टर्स में राकेश बेदी, सुप्रिया पिलगांवकर और राजेश शर्मा अपने बेहतरीन प्रदर्शन से फिल्म में चार चांद लगा रहे हैं।

निर्देशक सौरभ दासगुप्ता

निर्देशक सौरभ दासगुप्ता ने फिल्म के पहले भाग में स्लो डायरेक्शन के बावजूद, दूसरे भाग को अच्छी तरह से संभाला है। फिल्म का दूसरा हिस्सा अधिक काफी एंटरटेनिंग और दिलचस्प है। संगीत की बात करें तो फिल्म में रीक्रिएटेड गाने ज्यादा हैं, जिनमें ‘कहां शुरू कहां खतम’ का टाइटल ट्रैक और ‘चलती का नाम गाड़ी’ का ‘भीगी भागी सी’ प्रमुख हैं। हालांकि, ये गाने दर्शकों पर बहुत गहरा प्रभाव नहीं छोड़ते।

एक पारिवारिक फिल्म

कुल मिलाकर ‘कहां शुरू कहां खतम’ एक एंटरटेनिंग पारिवारिक फिल्म है, जिसमें एक अच्छा संदेश है। वहीं फिल्म को ध्वनि भानुशाली और सहायक कलाकारों के दमदार प्रदर्शन के लिए देखा जा सकता है।

यह भी पढ़ें: एक्टर प्रतीक बब्बर को मिला सलमान की ‘सिकंदर’ में खास रोल, शूटिंग एक्सपीरियंस किया शेयर

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन