नई दिल्ली: बॉलीवुड के एक्टर कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म चंदू चैंपियन को लेकर खूब चर्चा में हैं। दरअसल, गणतंत्र दिवस के खास मौके पर कार्तिक ने फिल्म से अपना नया लुक शेयर(Republic Day 2024) कर सभी को ‘रिपब्लिक डे’ की ढेर सारी शुभकामनाएं दी हैं।
बता दें कि एक्टर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में वह आर्मी की वर्दी पहने हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान फिल्म से अपनी नई झलक को फैंस के साथ साझा करते हुए कार्तिक आर्यन ने लिखा है कि चैंपियन बनना हर भारतीय के खून में है….. जय हिंद। आप सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं।
कार्तिक आर्यन के लिए ‘चंदू चैंपियन’ बहुत खास फिल्म होना वाली है। इस फिल्म की कहानी पैरालंपिक में गोल्ड मेडल जीत चुके मुरलीकांत पेटकर पर आधारित है, जिसका रोल कार्तिक आर्यन ने निभाया है। कार्तिक आर्यन इस तरह के रोल में पहली बार बड़े पर्दे पर दिखाई देने वाले हैं। ऐसे में फैंस को उनकी इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं। हालांकि, ‘चंदू चैंपियन’ 14 जून(Republic Day 2024) को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
‘चंदू चैंपियन’ में कार्तिक के साथ श्रद्धा कपूर नजर(Republic Day 2024) आ सकती हैं। दरअसल, अभी तक मेकर्स की तरफ से फिल्म की हीरोइन का खुलासा नहीं किया गया है। वहीं यदि ऐसा हुआ, तो फिर ऐसा पहली बार होगा जब बड़े पर्दे(Republic Day 2024) पर कार्तिक आर्यन और श्रद्धा कपूर की जोड़ी देखने को मिलेगी।
ALSO READ:-
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…