श्रीदेवी की मौत: रिपोर्टर ने बाथटब में लेटकर की रिपोर्टिंग, यूजर्स बोले- शुक्र है हिट एंड रन केस कवर नहीं किया

श्रीदेवी की 'डेथ थ्योरी' को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं. इतना ही नहीं श्रीदेवी की मौत पर कुछ न्यूज चैनल बड़े ही नाटकीय तरीके से कवरेज दे रहे हैं. इस बीच तमिलनाडु के ‘MAHAA NEWS’ चैनल का रिपोर्टर श्रीदेवी की मौत की रिपोर्टिंग करते हुए खुद ही बाथटब में लेट गया. इस तरह की रिपोर्टिंग करने के लिए लोग चैनल और उस रिपोर्टर को सोशल मीडिया पर जमकर लताड़ रहे हैं और उसका मजाक उड़ा रहे हैं.

Advertisement
श्रीदेवी की मौत: रिपोर्टर ने बाथटब में लेटकर की रिपोर्टिंग, यूजर्स बोले- शुक्र है हिट एंड रन केस कवर नहीं किया

Aanchal Pandey

  • February 28, 2018 2:44 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुबंई: बॉलीवुड की ‘चांदनी’ श्रीदेवी के अचानक यूं चले जाने से जहां एक ओर पूरा देश सदमे में है, वहीं दूसरी ओर उनकी मौत ‘डेथ थ्योरी’ को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं. इतना ही नहीं श्रीदेवी की मौत पर कुछ न्यूज चैनल बड़े ही नाटकीय तरीके से कवरेज दे रहे हैं, जिसकी जमकर आलोचना भी हो रही है. इन सबके के बीच साउथ के एक न्यूज़ चैनल के रिपोर्टर ने तो हद ही कर दी. तमिलनाडु के ‘MAHAA NEWS’ चैनल का यह रिपोर्टर तो श्रीदेवी की मौत की रिपोर्टिंग करते हुए खुद ही बाथटब में लेट गया.

जी हां ‘महा न्यूज’ चैनल का यह रिपोर्टर श्रीदेवी की मौत पर रिपोर्टिंग करते हुए खुद ही श्रीदेवी बनकर बाथटब में लेट गया. इस रिपोर्टिंग का वीडियो में और बाथटब में लेटे हुए इस रिपोर्टर की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. फेलबुक और ट्विटर पर लोग जमकर इस रिपोर्टर और चैनल का लताड़ रहे हैं.

इस वीडियो में ‘महा न्यूज’ का यह रिपोर्टर एक बाथटब में खुद लेटकर यह दावा कर रहा है कि कोई सवाल ही नहीं कि इस बाथ टब में श्रीदेवी पूरी आ जाएं या डूब जाएं. हालांकि जिस बाथटब मे रिपोर्टर लेटा हुआ है वो बेहद छोटा है और फाइव स्टार होटल में इतने छोटा बाथटब शायद ही होता होगा. इसके बावजूद ये रिपोर्टर सारी हदें पार करते हुए बाथ टब थ्रू करने में लगा हुआ है. ट्विटर और फेसबुक पर यूजर्स इस रिपोर्टर का जमकर मजाक उड़ा रहें हैं. एक यूजर ने तो यहां तक लिख दिया कि अच्छा हुआ इसने भाई का हिट एंड रन केस कवर नहीं किया.

बता दें कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि की गई है कि श्रीदेवी की मौत दुर्घटनावश पानी में डूबने से हुई है. ये एक्सीडेंटल मौत है. वहीं श्रीदेवी के परिवार के साथ साथ पूरा देश उनके आखिरी दर्शन का इंतजार कर रहा है. इस बीच मंगलवार रात को श्रीदेवी का पार्थिव शरीर मुंबई पहुंच गया है. आज सुबह 9.30 बजे से 12.30 बजे तक का वक्त अंतिम दर्शन के लिए तय किया गया है. इसके बाद दोपहर दो बजे श्रीदेवी की अतिंम यात्रा विले पार्ले के सेवा समाज शवदाह गृह के लिए रवाना होगी. दोपहर 3.30 बजे श्रीदेवी का अंतिम संस्कार किया जाएगा.

आज होगा श्रीदेवी का अंतिम संस्कार, सम्मान में अनुष्का शर्मा की फिल्म परी की स्क्रीनिंग कैंसल

श्रीदेवी की मौत क्या दिव्या भारती जैसी रहस्य बनकर रह जाएगी ?

Tags

Advertisement