Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • TMKOC Come Back : दयाबेन की इन तीन शर्तों के साथ शो में वापसी

TMKOC Come Back : दयाबेन की इन तीन शर्तों के साथ शो में वापसी

TMKOC Come Back नई दिल्ली, TMKOC Come Back शो में जान लेन वाली दयाबेन क्या शो में वापस नज़र आने वाली हैं. ख़बरों की माने तो कमबैक को लेकर दिशा वकानी ने तीन शर्तें रखी हैं. ये शर्तें क्या हैं, आइये आपको बताते हैं. ये हैं वो तीन शर्तें तारक मेहता शो की लोकप्रिय दयाबेन […]

Advertisement
TMKOC Come Back
  • January 30, 2022 10:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

TMKOC Come Back

नई दिल्ली, TMKOC Come Back शो में जान लेन वाली दयाबेन क्या शो में वापस नज़र आने वाली हैं. ख़बरों की माने तो कमबैक को लेकर दिशा वकानी ने तीन शर्तें रखी हैं. ये शर्तें क्या हैं, आइये आपको बताते हैं.

ये हैं वो तीन शर्तें

तारक मेहता शो की लोकप्रिय दयाबेन ने शो में अपने कमबैक को लेकर मेकर्स से हाई चार्ज की शर्त रखी है. हर एपिसोड के लिये 1.5 लाख रुपये की डिमांड अभिनेत्री ने की है. इतना ही नहीं रिपोर्ट्स की मानें तो अगर वह कमबैक करती भी हैं तो केवल दिन में तीन घंटे ही शूट करेंगी. उनकी तीसरी मांग उनके बेबी को लेकर है. अभिनेत्री के पति मयूर ने सेट पर अपने बच्चे के लिये पर्सनल नैनी की डिमांड की है.

लंबे समय से टीआरपी है डामाडोल

तारक मेहता का उल्टा चश्मा सभी के जीवन से जुड़ा टेलीविज़न का वो शो है जिसे दर्शक लम्बे समय से पसंद करते आ रहे हैं. कुछ दिनों से शो की टीआरपी थोड़ी डामाडोल ज़रूर हुई है. इसका कारण शो से कई कलाकारों का चले जाना हैं. पर शो की जान रही दयाभाभी शो में वापस कमबैक कर सकती हैं. अगर मेकर्स उनकी ये सभी शर्ते मानते हैं तो देखना ये होगा कि कैसे शो की टीआरपी में नया तड़का लगता है.

Lata Mangeshkar Health Update: सुर कोकिला की हालत नाजुक, डॉक्टर ने कहा दुआ की ज़रूरत

Advertisement