श्रीदेवी की मौत पर हो रही सनसनीखेज रिपोर्टिंग पर भड़का बिग बी समेत इन सितारों का गुस्सा

फिल्म जगत की दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी के निधन की खबर सुनते ही पूरा देश शोक में डूबा हुआ है, जिससे बॉलीवुड भी अछूता नहीं है. लेकिन कुछ टीवी न्यूज़ चैनल्स अपनी टीआरपी बढ़ाने के चक्कर में श्रीदेवी की मौत की कवरेज को सनसनीखेज करने में कोई कसर नहीं छोड़ी रही हैं. श्रीदेवी की मौत का मजाक बनता देख बॉलीवुड के कई दिग्गज एक्टर्स विद्या बालन, फरहान अख्तर, सोनू सूद, अमिताभ बच्चन और रेणुका शहाणे और बरखा दत्त ने असंवेदनशील तरीके से कवरेज के लिए मीडिया पर ट्वीट के जरिए अपना गुस्सा निकाला हैं.

Advertisement
श्रीदेवी की मौत पर हो रही सनसनीखेज रिपोर्टिंग पर भड़का बिग बी समेत इन सितारों का गुस्सा

Aanchal Pandey

  • February 27, 2018 12:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. भारतीय फिल्म जगत की चर्चित और दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी का शनिवार रात बाथटब में डूबने से दुबई में निधन हुआ. श्रीदेवी के निधन की खबर सुनते ही पूरा देश शोक में डूबा हुआ है, जिससे बॉलीवुड भी अछूता नहीं है. लेकिन भारत में कुछ टीवी न्यूज़ चैनल्स अपनी टीआरपी के चक्कर में श्रीदेवी की मौत की खबरों के कवरेज को सनसनीखेज करने में कोई कसर नहीं छोड़ी रही हैं. फोटोशॉप द्वारा श्रीदेवी की तस्वीर को बाथटब में किस तरह से मौत हुई से लेकर मौत का बाथटब जैसी हेडलाइन तक बीती रात कुछ न्यूज चैनलों ने हद मचा दी. श्रीदेवी की मौत का मजाक बनता देख बॉलीवुड के कई दिग्गज एक्टर्स विद्या बालन, फरहान अख्तर, सोनू सूद, अमिताभ बच्चन और रेणुका शहाणे ने असंवेदनशील तरीके से कवरेज के लिए मीडिया पर ट्वीट के जरिए अपना गुस्सा निकाला हैं.

बता दें, श्रीदेवी पति बोनी कपूर और छोटी बेटी खुशी के साथ दुबई में भतीजे मोहित मारवाह की शादी  में हिस्सा लेने गई थी और वहीं उन्होंने अंतिम सांस ली. पहले ऐसी खबरें थी कि श्रीदेवी को दिल का दौरा पड़ने के बाद दुबई के राशिद हॉस्पिटल ले जाया गया था. जहां उन्हें मृत घोषित किया. लेकिन फोरेंसिक और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का बाद चौकाने वाल बात सामने आई जब पता लगा कि होटल के बाथटब में डूबने से उनका  निधन हुआ है.

https://www.facebook.com/renukash/posts/10155600135061656

तो इस वजह से श्रीदेवी का पार्थिव शरीर भारत लाने में हो रही है देरी, जानिए क्या है वो कारण

Tags

Advertisement