बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. भारत में #Metoo अभियान तेजी से आगे बढ़ता जा रहा है. कई बड़े खुलासों के बाद अब अभिनेत्री रेणुका शहाणे भी खुलकर सामने आई हैं. उन्होंने अपने साथ हुए यौन दुर्व्यवहार की व्यक्तिगत कहानी को भी साझा किया है. रेणुका को सोशल मीडिया पर महिलाओं के मुद्दों के बारे में बोलने के लिए जाना जाता है. अब जब उन्होंने खुद की आपबीती बताई तो लोग चौंक गए. पहले से ही तनुश्री दत्ता के समर्थन में आईं रेणुका ने खुलासा किया है कि आलोक नाथ को लेकर उनको पहले से ही पता था.
गौरतलब है कि टीवी के ‘संस्कारी बाबूजी’ आलोक नाथ पर ‘तारा’ की प्रोड्यूसर विनता नंदा और एक्ट्रेस संध्या मृदुल ने पहले से ही कई गंभीर आरोप लगाए हैं. अब इस कड़ी में टीवी एक्ट्रेस दीपिका अमीन ने भी उन पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. इसके अलावा हम आपके हैं कौन फिल्म में आलोक नाथ की बहू बनीं रेणुका शहाणे ने भी मामले में अपनी चुप्पी तोड़ी है.
रेणुका ने ट्वीट करते हुए कहा है कि आप लोगों ने बहुत ही हिम्मत वाला काम किया है. भले ही देर से लेकिन यौन उत्पीड़न के खिलाफ आवाज तो उठायी. उन्होंने आगे लिखा कि कई साल पहले विनता नंदा और संध्या मृदुल ने उनके आलोक नाथ वाली बात शेयर की थी. रेणुका के मुताबिक वे आलोकनाथ के बारे में ये बातें सुनकर घबरा गईं थी. उन्होंने कहा, “अच्छा हुआ कि उसके बाद कभी उनके साथ मुझे बाहर शूट पर नहीं जाना पड़ा।”
इसके अलावा पिंकविला को दिए इंटरव्यू में रेणुका ने अपनी आपबीती बताते हुए कहा, मैं ‘अंताक्षरी’ के लिए नोएडा में शूट के लिए गई थी. वो शख्स रूम सर्विस के लिए आया था और उसने मेरे सामने हस्तमैथुन करना शुरू कर दिया. सबसे पहले, उसने कहा कि वह मेरा फैन है और मैंने उसे धन्यवाद कहा. खाना टेबल पर रखने के बाद, उसने हस्तमैथुन करना शुरू कर दिया. यह इतनी भयानक चीज थी और मैंने तुरंत उसे वहां से बाहर निकलने और मैनेजर से शिकायत करने की बात कही. इसके घटना के बाद मैंने ‘अंताक्षरी’ के सहायक अश्विनी को कमरे में बुलाया. मैं इस घटना से काफी हिल गई थी. उसके बाद से मैं अपने कमरे में कभी अकेली नहीं रही. मैं हमेशा अपने हेयरड्रेसर के साथ रहती हूं. लोगों को लगता है कि केवल इंडस्ट्री में ऐसी घटनाएं होती हैं लेकिन ऐसे कई लोग हैं जिनसे आपको बाहर भी निपटना होता है.”
आलोक नाथ मीटू: संस्कारी बाबूजी आलोक नाथ इंडिया के सबसे बड़े ठरकी निकले, अब नवनीत निशान का खुलासा
टीम इंडिया चैंपियंस ट्राफी के लिए पाकिस्तान का दौरा करने के लिए राजी नही है.…
बिहार के मुजफ्फरपुर के सदर अस्पताल से एक बड़ी घटना सामने आई है.बच्ची पेट दर्द…
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लगातार प्रदूषण और ठंड बढ़ती जा रही है. मंगलवार रात को…
छंटनी को लेकर वाशिंगटन में 2200 कर्मचारियों को नोटिस भी जारी किया गया है। साउथ…
महाराष्ट्र में जहां सभी 288 सीटों के लिए मतदान हो रहा है. वहीं, झारखंड में…
सरफराज खान ने इसी साल टेस्ट के जरिए भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू…