नई दिल्ली. हरियाणा में जब भी डांसर और सिंगर की बात होती है तो सबसे पहले सपना चौधरी का नाम ही याद आता है। लेकिन अब हरियाणा में नए- नए कलकार उभरकर आ रहे हैं जो डांस और सिंगिग की दुनिया में अपनी किस्मत अजमा रहे हैं। इसी कड़ी में नया नाम जुड़ गया है रेणुका पवार का, रेणुका पवार द्ववारा गाए गए गाने इन-दिनों सोशल मिडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं। हाल ही में उनका एक गाना रिलीज हुआ है पायल चंडी की की । इस गाने को लोग खूब पंसद कर रहे हैं।
सभी हरियाणवी संगीत प्रेमियों के लिए, रेणुका पंवार द्वारा गाया गया हरियाणवी गीत ‘पायल चंडी की’। गायिका रेणुका पंवार द्वारा गीत ‘पायल चंडी की’ का संगीत अमन जाजी द्वारा दिया गया है। गाने के बोल पायल चंडी की, मुकेश जाजी ने लिखे हैं। रेणुका पंवार के गीत ‘पायल चंडी की’ के बारे में अधिक जानने के लिए वीडियो का आनंद लें। ‘पायल चंडी की’ गाने पर 6 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।
डांसर और सिंगर रेणुका पंवार महज 17 साल की हैं। वह अभी से ही फैंस के दिलों में जगह बनाती जा रही हैं।व उनकी पॅापुलेरटी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उनके यूट्यूब गाने सोशल मीडिया पर तहलका मचाते रहते हैं।
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…
दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन तबीयत अचानक बिगड़ गई…
वास्तु शास्त्र में सुबह उठने के बाद कुछ कार्य करने पर प्रतिबंध है जिन्हे करने…
फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसे बीच में ही रोकना पड़ा है.…
राजमिस्त्री मोईनुद्दीन, उसकी पत्नी आसमा और उसकी तीन बेटियों का शव उनके किराये के घर…
महाराष्ट्र के पुणे से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर…