Renuka Panwar New Song: रेणुका कभी 'चटक मटक' गाने से तो कभी '52 गज के दामन' गाने से धमाल मचा रही है. अभी हाल ही में रेणुका अपना नया गाना कुतुब मीनार लेके आई है.
नई दिल्ली/ हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री दिन प्रतिदिन कमियाबी हासिल करती जा रही है. हरियाणवी गाना आते ही धमाल मचा देता है और हर कोई हरियाणवी गानों का दीवाना हो रहा है. इस समय हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री में रेणुका का नाम छाया हुआ है. रेणुका के सारे नए गाने ट्रेंड में बने हुए है. रेणुका का खुमार लोगों के सिर पर चढ़ा हुआ है. रेणुका कभी ‘चटक मटक’ गाने से तो कभी ’52 गज के दामन’ गाने से धमाल मचा रही है. अभी हाल ही में रेणुका अपना नया गाना कुतुब मीनार लेके आई है.
https://youtu.be/nryn_dHiu58
रेणुका पंवार का नया गाना कुतुब मीनार यूट्यूब चैनल पर शेयर किया गया है. इस गाने को अब तक यानी रिपोर्ट लिखे जाने तक 95K व्यूज मिल चुके है. कुतुब मीनार गाने की फैंस जमकर तारीफ कर रहे है. गाने पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा “आपके ही गाने का इंतजार था, बहुत ही खूबसूरत मैम.” तो वही दूसरे यूजर ने कमेंट कर लिखा, “इसका वीडियो कब आएगा. मैं इसका इंतजार कर रहा हूं, और बहुत ही उत्साहित हूं.”
बता दें कि रेणुका पंवार ने हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री में अपने गाने ’52 गज का दामन’ से हासिलता प्राप्त की है. इसी गाने से लोकप्रियता हासिल की है. इस सॉन्ग को रिलीज हुए पांच महीने ही हुए हैं, साथ ही इसे अभी तक 75 करोड़ से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है.