• होम
  • मनोरंजन
  • ‘मुझे अपनी दुआओं में याद रखना’, कैंसर से जूझ रहीं हिना खान ने क्यों कहा, फैंस को लगा झटका!

‘मुझे अपनी दुआओं में याद रखना’, कैंसर से जूझ रहीं हिना खान ने क्यों कहा, फैंस को लगा झटका!

नई दिल्ली: टीवी एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों लगातार खबरों में बनी हुई हैं. एक्ट्रेस इस वक्त स्टेज 3 कैंसर से गुजर रही हैं और लगातार अपने फैन्स के साथ हेल्थ अपडेट शेयर कर रही हैं. हिना खान हाल ही में वेकेशन से लौटी हैं और लगातार काम के जरिए खुद को बिजी रखने की […]

inkhbar News
  • October 26, 2024 10:06 am Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

नई दिल्ली: टीवी एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों लगातार खबरों में बनी हुई हैं. एक्ट्रेस इस वक्त स्टेज 3 कैंसर से गुजर रही हैं और लगातार अपने फैन्स के साथ हेल्थ अपडेट शेयर कर रही हैं. हिना खान हाल ही में वेकेशन से लौटी हैं और लगातार काम के जरिए खुद को बिजी रखने की कोशिश कर रही हैं. एक तरफ हिना कीमोथेरेपी जैसी दर्दनाक प्रक्रियाओं से गुजर रही हैं तो वहीं दूसरी तरफ वह सार्वजनिक कार्यक्रमों में भी हिस्सा ले रही हैं. हिना ने एक्टर के बॉलीवुड डेब्यू पर खुशी जाहिर की. इस दौरान इवेंट से निकलते वक्त हिना ने पॅप्स से कुछ ऐसा कह दिया, जिसके बाद अब उनके फैंस परेशान हो गए हैं.

हिना खान ने कहा-

एक्ट्रेस के फैंस इन दिनों उनकी हालत को लेकर काफी चिंतित हैं. इवेंट्स में हिना भले ही खुश नजर आती हैं, लेकिन जो दर्द वह झेल रही हैं, उसे सहना किसी के लिए भी काफी मुश्किल है. अब हिना खान एक बार फिर शाहीर शेख की फिल्म की स्क्रीनिंग पर मीडिया से फेस तो फेस हुईं. इस दौरान एक्ट्रेस ने जाते वक्त शाहीर को एक प्यारी सी झप्पी दी, जिसके बाद वह अपनी कार में बैठ गईं. इवेंट में शाहीर हिना का पूरा ख्याल रखते नजर आए. यहां तक ​​कि जब हिना जा रही थीं तो शाहीर ने उन्हें कार तक छोड़ा. जाते-जाते हिना ने मीडिया से ऐसी बात कह दी कि अब उनके फैंस परेशान हो गए हैं. इवेंट से निकलते वक्त हिना खान ने कहा कि “कृपया इसे अपनी दुआओं में रखें”. हिना के ऐसा कहने के बाद उनके फैंस ने पोस्ट पर कमेंट कर उनके लिए दुआएं की. एक्ट्रेस के फैंस लगातार उनके जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @buzzzooka_spotting

दोनों एक दूसरे के काफी करीबी दोस्त

सालों पहले हिना खान और टीवी हार्टथ्रोब शहीर शेख ने एक साथ एक म्यूजिक वीडियो किया था. इस जोड़ी को पर्दे पर इतना पसंद किया गया कि इनकी केमिस्ट्री असल जिंदगी में भी देखने को मिली. दोनों एक दूसरे के काफी करीबी दोस्त बन गये. हाल ही में हिना खान के कैंसर की खबर सुनने के बाद शाहीर उनसे मिलने पहुंचे थे. शाहीर शेख, कृति सेनन और काजोल की फिल्म दो पत्ती शुक्रवार को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर आ गई है।

Also read…

लड़की, मांस, शराब और…लॉरेंस बिश्नोई गैंग के तीन ऐसे नियम, जानकर सुन्न हो जाएगा दिमाग