Reliance Jio MR Entertainment: मुंबई में रिलायंस इंटस्ट्रीज लिमिटेड के मालिक मुकेश अंबानी एजीएम को संबोधित कर रहे हैं. जियो फाइबर प्लान वाले यूजर्स को 4K टीवी और 4K सेट टॉप बॉक्स भी कंपनी की ओर से फ्री दिया जाएगा.
मुंबई. Reliance Jio MR Entertainment: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमीटेड RIL की इस समय मुंबई में 42वीं सालाना आम बैठक (AGM) चल रही है. रिलायंस कंपनी ने इस दौरान ग्राहकों के लिए कई घोषणाएं की हैं. रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने बताया कि गीगा फाइबर को आगे 5 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा. जियो गीगा फायबर के प्लान 700 रुपए से 10,000 रुपए तक के बीच होंगे. जियो फाइबर प्लान वाले यूजर्स को 4K टीवी और 4K सेट टॉप बॉक्स भी कंपनी की ओर से फ्री दिया जाएगा.
रिलायंस की सालाना एजीएम मीटिंग में मुकेश अंबानी ने कहा कि 5 सितंबर से सभी प्लान्स की जानकारी जियो एप पर ग्राहकों को उपलब्ध होगी. जियो फाइबर के प्लान बड़े ओटीटी के साथ ग्राहकों को दिए जाएंगे. साथ ही जियो के जो प्राइम यूजर्स हैं वे लोग जिस दिन फिल्म रिलीज होगी उसी दिन ही मोबाइल पर देख सकेंगे. हालांकि जियो की ओर से यह सुविधा ग्राहकों को साल 2020 से दी जाएगी. फ्री सेट टॉप बॉक्स की मदद से आप घर बैठे वीडियो कॉल कर सकेंगे. इस सेट टॉप बॉक्स को गीगा फाइबर नेटवर्क से जोड़ा जाएगा.
रिलायंस जियो को लॉन्च हुए 5 सितंबर को 3 साल पूरे हो जाएंगे. इसी मौके पर देश भर में हाईस्पीड इंटरनेट सुविधा जियो गीगा फाइबर टेक्नोलॉजी को लॉन्च करने का फैसला किया है. रिलायंस जियो गीगा फाइबर सर्विस में ब्रॉडबैंड के साथ लैंडलाइन फोन फ्री मिलेगा, इसके साथ ही एक जीबीपीएस तक की स्पीड वाला इंटरनेट भी मिलेगा. मुकेश अंबानी ने कहा कि रिलयांस केबल नेटवर्क का इन्फ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाया जाएगा. जियो फाइबर 24 लाख छोटे कारोबारियों को मदद करेगी और इसकी मदद से ऐसे कारोबारियों को क्लाउड कनेक्टिविटी भी दी जाएगी.
जियो ने इस दौरान ने कहा कि बाजार में जल्द दी जियो के एमआर हेडसेट उपलब्ध होंगे. इन हेडसेट की मदद से यूजर्स वर्चुअल रियलिटी के माध्यम से तीन चीजे- शॉपिंग, एजुकेशन और एंटरटनमेंट का लुत्फ उठा सकेंगे. इसका मतलब है कि अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं तो आप चेक कर सकेंगे की आप उस ड्रेस में कैसे लग रहे हैं. मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी ने खुद वीआर के माध्यम से 3डी शॉपिंग का डेमो दिया.