Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • लैला मजनू के बाद अब रुपहले पर्दे पर राधा किशन की लव स्टोरी लेकर आ रहे हैं इम्तियाज अली

लैला मजनू के बाद अब रुपहले पर्दे पर राधा किशन की लव स्टोरी लेकर आ रहे हैं इम्तियाज अली

रिलायंस एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड डायरेक्टर इम्तियाज अली राधा किशन की लव स्टोरी पर एक फिल्म बनाने जा रहे हैं. फिल्म को लेकर दोनों ने घोषणा की है. फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने ट्विट कर इसकी जानकारी दी है. राधा किशन की लव स्टोरी पर बनने वाली फिल्म की कहानी इम्तियाज अली ही लिख रहे हैं.

Advertisement
imtiyaz-ali..
  • September 2, 2018 10:05 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. अनिल धीरुभाई अंबानी की रिलायंस एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड डायरेक्टर इम्तियाज अली राधा किशन की लव स्टोरी पर एक फिल्म बनाने जा रहे हैं. फिल्म को लेकर दोनों ने आधिकारिक घोषणा की है. फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने ट्विट कर इसकी जानकारी दी है. राधा किशन की लव स्टोरी पर बनने वाली फिल्म की कहानी इम्तियाज अली ही लिख रहे हैं. फिल्म की कहानी पर अभी रिसर्च कि जा रही है.

बता दें कि, इम्तियाज अलि हमेशा से मोजर्न लव स्टोरी के लिए बॉलीवुड में जाने जाते हैं. इम्तियाज अलि इससे पहले बॉलीवुड में कई लव स्टोरी पर फिल्में बना चुके हैं. जैसे जब वी मीट, लव आज कल, रॉकस्टार और अपकमिंग फिल्म लैला मजनू है. लैला मजनू फिल्म में इम्तियाज अली मोडर्न लव स्टोरी को लेकर आ रहे हैं.

इम्तियाज अलि ने फिल्म को लेकर कहा है कि, में जल्द एक बेहतरीन फिल्म आप सबके लिए लेकर आ रहा हूं. इम्तियाज अली ने कहा कि राधा किशन से अच्छी लव स्टोरी मेरी फिल्म के लिए हो ही नहीं सकती हर भारतीय राधा किशन की लव स्टोरी से प्रेरिक है इसलिए मैनें राधा किशन की लव स्टोरी को पर्दे पर दिखाने का फैसला किया है. वहीं रिलायंस एंटरटेनमेंट की तरफ से इम्तियाज अली के काम की तारिफ करते हुए कहा गया है कि, इम्तियाज अली बेहतरीन डायरेक्टर हैं. बता दें कि, अभी तक फिल्म के हीरो हीरोइन को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है.

Laila Majnu Trailer: इम्तियाज अली और एकता कपूर की फिल्म लैला मजनू का रोमाटिंक ट्रेलर रिलीज

Laila Majnu Aahista Song: आहिस्ता गाने में लैला मजनू के बीच दिखा बेइंतहा प्यार, अरिजीत सिंह की आवाज ने लगाया चार चांद

Tags

Advertisement