नई दिल्ली: मनोरंजन की दुनिया में इन दिनों नई फिल्मों की कतार लगी हुई है। अब ‘बॉर्डर 2’ और ‘सरफिरा’ की रिलीज डेट भी सामने आ गई है। ‘कनप्पा’ का टीजर भी रिलीज हो चुका है.
13 जून को फिल्म ‘बॉर्डर’ के 27 साल पूरे होने पर मेकर्स ने इसके सीक्वल की घोषणा की थी। अब इस बहुप्रतीक्षित सीक्वल फिल्म की रिलीज डेट भी सामने आ गई है. वहीं, अक्षय कुमार ने अपनी अगली फिल्म की रिलीज डेट का भी खुलासा कर दिया है जो सिनेमाघरों में आएगी।
देशभक्ति और बलिदान की कहानी बयां करने वाली सनी देओल स्टारर ‘बॉर्डर 2’ के लिए दर्शकों को अभी लंबा इंतजार करना पड़ेगा। यह फिल्म न तो इस साल रिलीज होगी और न ही अगले साल तक पर्दे पर आएगी। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, ‘बॉर्डर 2’ की रिलीज डेट 23 जनवरी 2026 तय की गई है।
अक्षय कुमार की मूवी ‘सरफिरा’ की रिलीज डेट भी सामने आ गई है. यह फिल्म इसी साल 12 जुलाई को सिनेमाहॉल में रिलीज होगी। मूवी का ट्रेलर 18 जून को रिलीज होगा. इस बात की जानकारी अक्षय कुमार ने एक पोस्ट के जरिए दी है. पोस्ट में उन्होंने लिखा- एक ऐसे शख्स की कहानी जिसने बड़े सपने देखने की हिम्मत की! और मेरे लिए यह एक स्टोरी, एक मूवी, एक रोल, जीवन भर का एक अवसर है! बता दें कि ‘सरफिरा’ का ट्रेलर 18 जून को रिलीज किया जायेगा, देखें सिर्फ सिनेमाघरों में।
अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की आने वाली फिल्म ‘पुष्पा 2’ का दूसरा गाना ‘अंगारो’ यूट्यूब पर धूम मचा रहा है। गाने को 100 मिलियन से अधिक व्यूज मिल चुके हैं और यह नंबर वन पर ट्रेंड कर रहा है.
विष्णु मांचू स्टारर फिल्म ‘कनप्पा’ का टीजर रिलीज हो गया है. टीज़र में, वायुलिंगम को चोरी होते हुए देखा गया है और एक व्यक्ति – कन्नप्पा – को मूर्ति को चोरी से बचाते हुए देखा गया है। फिल्म में मोहन बाबू, सरथकुमार, काजल अग्रवाल, मोहनलाल, अक्षय कुमार और प्रभास भी अहम भूमिका में हैं।
एक्ट्रेस आलिया भट्ट एक बार फिर डीपफेक वीडियो का शिकार हो गई हैं। एक्ट्रेस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर ‘गेट रेडी विद मी’ नाम से वायरल हो रहा है, जिसमें वह ब्लैक चिकनकारी कुर्ती में नजर आ रही हैं।
बता दें कि इस साल की शुरुआत में भी आलिया भट्ट का एक डीपफेक वीडियो सामने आया था. इसमें आलिया के चेहरे की जगह एक्ट्रेस वामिका गब्बी का चेहरा लगा दिया गया।
Also read….
कुछ दिनों पहले उद्धव ने अपने बेटे आदित्य ठाकरे के साथ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से…
महाराष्ट्र के अमरावती में महानुभाव आश्रम के शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए भागवत ने…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…