Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Love Sonia poster: राजकुमार राव, मनोज बाजपेयी और ऋचा चढ्ढा की लव सोनिया के पोस्टर के साथ फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान

Love Sonia poster: राजकुमार राव, मनोज बाजपेयी और ऋचा चढ्ढा की लव सोनिया के पोस्टर के साथ फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान

Love Sonia New poster: मनोज बाजपेयी, राजकुमार राव, ऋचा चढ्ढा की फिल्म लव सोनिया का नया पोस्टर रिलीज हुआ हैं. पोस्टर के साथ फिल्म की रिलीज डेट का भी ऐलान हो गया है. फिल्म देह व्यापार में फंसी 17 साल की एक लड़की सोनिया की कहानी हैं. अपनी बहन को बचाने की कोशिश में खुद सोनिया कैसे इस जाल से खुद को बचा पाती हैं . इसे देखने के लिए आपकों 14 सितंबर का इंतजार करना होगा.

Advertisement
Manoj Bajpayee, Richa Chadha, Rajkummar Rao love sonia released fate finalised
  • August 17, 2018 12:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क,मुंबई. मनोज वाजपेयी. राजकुमार राव,ऋचा चढ्ढा,सई तम्हणकर और आदिल हुसैन जैसे सितारों से सजी फिल्म लव सोनिया की रिलीज डेट तय हो गई है. फिल्म 14 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. फिल्म का पोस्टर भी शेयर किया है जिसमें मनोज के साथ फ्रिडा पिंटो साड़ी में काफी हॉट नजर आ रही है. तबरेज नूरानी द्वारा निर्देशित लव सोनिया एक अडल्ट फिल्म है जिस पर सेंसर बोर्ड ने पहले ही कैंची चला दी है. 21 जून 2018 को लंदन इंडियन फिल्म फेस्टिवल में लव सोनिया का विश्व प्रीमियर पहले ही हो चुका है जहां फिल्म की कहानी और इसके किरदारों द्वारा किए गए अभिनय की जमकर तारीफ हुई. फिल्म की शूटिंग जयपुर, मुंबई, हांगकांग और लॉस एंजिलिस जैसे शहरों में की गई है.

लव सोनिया एक गांव की युवा लड़की सोनिया जिसका किरदार टीवी एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर निभा रही हैं की चौंकाने वाली कहानी है. सोनिया की जिंदगीकाफी उथल-पुथल से भरी हैं जिसके बाद उसकी जिंदगी में कुछ ऐसे पल और मोड़ आते हैं जिससे उनकी जिंदगी बदल जाती है जब वह अपनी बहन को बचाने की कोशिश में खुद ही सेक्स रैकेट में फंस जाती है. 2003 में लॉस एंजिल्स में मानव तस्करी के लिए जब कुछ लड़कियां चीन के एक शिपिंग कंटेनर में मिलीं तब इसने निर्देशक तबरेज नूरानी को लव सोनिया फिल्म बनाने के लिए प्रेरित किया.

Stree Song Nazar Na Lag Jaaye: श्रद्धा कपूर के प्यार में दीवाने दिखे राजकुमार राव

Satyameva Jayate Movie Review: मोदी के डायलॉग्स के साथ देखिये जॉन अब्राहम की फिल्म सत्यमेव जयते का रिव्यू

Tags

Advertisement