नई दिल्ली : आज समाजवादी पार्टी के संस्थापक और उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के देहांत से सम्पूर्ण राजनितिक जगत को बड़ा सदमा लगा है. मुलायम सिंह का नाम ना केवल राजनितिक दुनिया में बल्कि बॉलीवुड तक में गिना जाता था. दरअसल बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन से उनका एक ख़ास रिश्ता था. क्या था दोनों के बीच कनेक्शन आइए जानते हैं.
मुलायम सिंह यादव और अमिताभ बच्चन के बीच का ये रिश्ता दिवंगत राज्यसभा सांसद अमर सिंह की वजह से था. उन्होंने ही दोनों के बीच दोस्ती करवाई थी. दोनों के परिवार आपस में काफी घुले मिले थे. अमर सिंह, मुलायम सिंह और अमिताभ बच्चन अक्सर एक साथ दिखाई देते थे. कुछ ही समय में मुलायम सिंह के साथ अमिताभ बच्चन की दोस्ती इतनी गहरी हो गई कि दोनों एक-दूसरे के पारिवारिक समारोह में भी दिखाई देने लगे. कहा तो ये भी जाता है कि केवल मुलायम सिंह के आग्रह पर ही अमिताभ बच्चन यूपी के ब्रांड एंबेसडर बनने के लिए राजी हुए थे.
वहीं महानायक अमिताभ बच्चन का भी राजनीति से दूर-दूर तक कोई नाता नहीं था लेकिन उनकी पत्नी जया बच्चन मुलायम सिंह की ही पार्टी से राज्यसभा सांसद बनीं. दोनों की दोस्ती का अनुमान आप इस बात से लगा सकते हैं कि एक बार मुलायम सिंह अपने सभी काम-धाम छोड़कर सीधा अमिताभ बच्चन के घर पहुँच गए थे.
दरअसल, ये किस्सा साल 1993 का है जब मुलायम सिंह दूसरी बार उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री बने थे. उस समय मुख्यमंत्री मुलायम सिंह ने यश भारती सम्मान शुरू किया था. अवॉर्ड की शुरुआत साल 1994 में हुई तब इस सम्मान से अमिताभ के पिता हरिवंश राय बच्चन को लखनऊ में ही सम्मानित किया जाना था. इसी बीच अचानक अमिताभ के पिता की तबीयत बिगड़ गई और वह लखनऊ नहीं जा पाए. जब मुलायम सिंह को इस बात का पता चला तो वह खुद भागे-भागे अमिताभ के पिता हरिवंश राय बच्चन से मिलने उनके घर मुंबई आए. इतना ही नहीं उन्होंने हरिवंश राय बच्चन को उन्हीं के घर में सम्मानित भी किया.
Mulayam Singh Yadav: मुलायम ने बेटे-भतीजे सहित पूरे परिवार को दिलाई सियासी पहचान, जानिए कौन-क्या बना
नई दिल्ली: मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन का सोमवार सुबह सैन फ्रांसिस्को के एक अस्पताल…
नेतन्याहू ने कहा, "शनिवार को मेरी अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बेहद दोस्ताना…
नई दिल्ली। विश्व विख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की खबरों की अभी आधिकारिक…
भारत की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2024 वीमेंस जूनियर एशिया कप…
मुंबई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीतकर…
सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, 'विश्व विख्यात तबला वादक, 'पद्म…